• Wed. Dec 18th, 2024

Murder : सोनीपत में महिला का सिर काट ले गया पूर्व दामाद!

गोद में बच्चा लिए हुए मृतका का फाइल फोटो।गोद में बच्चा लिए हुए मृतका का फाइल फोटो।

Murder

  • फोन कर दूसरे पति को बुलाया, महिला के कपड़े बताकर थैले में सिर उसके घर पहुंचाया
  • दामाद सुधीर को अपने कमरे में कपड़ों के नीचे सास का सिर मिला
  • दो दिन पहले मिली थी महिला की सिर कटी लाश
  • आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Murder : सोनीपत। सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र में ऑटो मार्केट में महिला चव्वनी देवी की सिर काटकर की गई निर्मम हत्या के मामले में रविवार को बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि महिला का पूर्व दामाद नानूराम ही उसका सिर काटकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने चव्वनी की बेटी के दूसरे पति सुधीर को फोन कर बुलाया और एक थैला देते हुए कहा कहा कि इसमें उसकी पत्नी के कपड़े हैं, जो उसके घर में रखे थे। इन्हें ले जाओ में मैं इनका क्या करुंगा। सुधीर ने बताया कि इसके बाद वह थैले को अपने घर ले आया। शनिवार देर रात उसने थैला देखा तो कपड़ों के नीचे उसकी सास का सिर था। सुधीर ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोटमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने विसरा के साथ डीएनए के भी सैंपल लिए हैं।

जांच में लगी चार टीमें

इस हत्याकांड की जांच में पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं। यौनाचार होने का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। बता दें कि सेक्टर-3 स्थित ऑटो मार्केट की खाली जमीन पर 12 दिसंबर को सुबह महिला का सिर कटा शव मिला था। पुलिस को धड़ ही बरामद हुआ था। मूलरूप से बिहार के पूर्णिया निवासी जयनारायण ने बताया था कि उनकी पत्नी की हत्या बेटी के पहले पति नानूराम ने की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

आरोपित के साइको होने की आशंका

पुलिस के अनुसार आरोपित साइको हो सकता है। उसने जिस निर्दयता से हत्या कर गर्दन काटी है और उसे थैले में लेकर घूमता रहा है। इससे पता चलता है कि वह साइको है।

दी थी धमकी, हर हाल में हत्या करेगा

नानूराम ने पत्नी के दूसरे युवक के साथ चले जाने के बाद फोन कर उसे चव्वनी को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसमें वह कह रहा है कि चाहे जिंदगी में कुछ भी हो जाए। हर हाल में वह उसे मार देगा। जवाब में पत्नी उसे कहती है कि उसने उसका कुछ नहीं बिगाड़ा है, न उससे कुछ लिया है। वह उसे क्यों मारेगा। जिसके जवाब में वह कहता है कि पक्का मारूंगा।

जल्द गिरफ्त में होगा आरोपित

सिर का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। हत्यारोपित की तलाश के लिए चार टीमें लगी हुई हैं। जल्द आरोपित को काबू किया जाएगा।
-सवित कुमार, प्रभारी, सेक्टर-27 शहर थाना सोनीपत।

https://vartahr.com/murder-ex-son-in…woman-in-sonipat/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *