Blast
- 7 गंभीर रूप से घायल, 13-14 लोग अभी भी फंसे
- पांच लोगों को बचाया, पांच किमी तक सुनाई दी आवाज
- धमाके के बाद लोहे के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी की पुष्टि
- रक्षा मंत्री बोले, राहत एवं बचाव अभियान जारी
Blast : भंडारा (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह सेना की हथियार फैक्ट्री में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई, 7 गंभीर रूप से घायल हैं। भंडारा कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि धमाके से फैक्ट्री की छत उड़ गई, जिसमें 13 से 14 लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है। कुछ घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके के बाद लोहे और पत्थर के टुकड़े दूर-दूर बिखरे हुए दिखाई दिए। सूत्रों के मुताबिक विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के एलटीपी (लॉन्ग टर्म प्लानिंग) सेक्शन में हुआ है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने भी हादसे में गिरी छत के नीचे 13-14 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी है। गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट और छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
सुबह 10:30 बजे हादसा
पुलिस एवं जिला अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित आयुध फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ। जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट के समय ‘एलटीपी सेक्शन’ में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे।
रक्षा मंत्री बोले, राहत के प्रयास जारी
घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
2024 में भी ऐसी ही घटना हुई थी
जनवरी 2024 में भी भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीएक्स डिपार्टमेंट में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उससे पहले भंडारा के पास सनफ्लैग कंपनी में विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन कर्मचारी झुलस गए थे। आज की घटना इस साल की पहली ऐसी घटना है।
https://vartahr.com/maharashtra-8-ki…ordnance-factory/