• Sun. Oct 12th, 2025

Karva Chauth : पति ने पत्नी को लगाई आग, बेटी पर छिड़का पेट्रोल, खुद को भी जलाया

Karva Chauth

  • करवाचौथ का व्रत खोलने के लिए रात को घर पर पति का इंतजार कर रही थी पत्नी
  • शराब पीकर आने पर हुआ विवाद, मारपीट के बाद तेल छिड़कर लगा दी आग
  • बचाव करने आई बेटी पर भी छिड़क दिया पेट्रोल, खुद को भी लगाई आग

करवाचौथ : हरियाणा के रेवाड़ी में करवाचौथ के दिन मामूली विवाद में पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के बाद खुद को भी आग लगा ली। इससे पहले आरोपी ने पत्नी का बचाव करने आई बेटी पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। शोर सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दंपत्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

शराब पीकर घर पहुंचा था मनोज

बताया जाता है कि मनोज की पत्नी अनीता (38) करवाचौथ पर व्रत रखे हुए थे। उसकी पत्नी अनीता चांद निकलने के बाद व्रत खोलने के लिए मनोज का इंतजार कर रही थी। मनोज शराब पीकर घर पहुंचा। जिस पर पत्नी ने उसे करवाचौथ का हवाला देकर शराब पीने पर टोक दिया। गुस्साएं मनोज ने अनीता के साथ मारपीट की और विरोध करने पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दी।

बेटी को भी नहीं बख्शा

मारपीट के बाद मां पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के बाद बेटी मां को बचाने आई। जिससे खफा होकर मनोज ने बेटी पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। इसके बाद मनोज ने स्वयं पर भी पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। परिजनों का आरोप है कि मनोज अक्सर शराब पीकर अनीता के साथ मारपीट करता था।
अनीता के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोग
पति द्वारा आग लगाने के बाद अनीता ने खुद के बचाने के लिए शोर मचाया। जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा झुलसी हालत में तीनों को अस्पताल पहुंचाया। अनीता व मनोज की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद बेटी को छुट्टी दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *