• Wed. Dec 18th, 2024

Kaithal : डॉक्टर्स की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत

मृतका महिला सुनीता।मृतका महिला सुनीता।

Kaithal

  • डॉक्टर स्टाफ सहित अस्पताल से फरार,
  • प्रसव के दौरान 3-4 घंटे तक डॉक्टर व स्टाफ ने की जोर जबरदस्ती
  • जन्म से पूर्व ही बच्चे की मौत, कुछ देर बाद महिला ने भी दम तोड़ा
  • मृतका की सास और चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

Kaithal : गुहला चीका/कैथल। कैथल में चीका कस्बे के निजी अस्पताल ‘सार्थक नर्सिंग होम’ में डॉक्टर की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर स्टाफ सहित मौके से फरार हो गया। महिला के भाई उरलाना निवासी जीतराम ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए डॉक्टर व अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 11:00 बजे वे सार्थक नर्सिंग होम में अपनी बहन सुनीता को प्रसव करवाने लाए थे। इस दौरान करीब 3-4 घंटे तक डॉक्टर्स व स्टाफ द्वारा की गई जोर जबरदस्ती के चलते जन्म से पूर्व ही बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर्स ने उस समय भी समय की नजाकत को नहीं समझा और अगले तीन-चार घंटे तक उसके ठीक होने की झूठी बातें करता रहा और बार-बार उसके ठीक होने बारे आश्वस्त करता रहा।

डॉक्टर के लालच के कारण मौत

जब महिला को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी तो डॉक्टर ने यहां भी लालच दिखाया और अपनी जानकारी के ही निजी अस्पताल में उसे रेफर कर दिया। महिला को इतनी ज्यादा ब्लीडिंग हो गई कि जब उसे पटियाला के उक्त प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे तो उस अस्पताल में पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वे महिला की डेड बॉडी लेकर जब संबंधित अस्पताल में वापिस चीका पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए तो डॉक्टर ने आनन-फानन में कुछ न सुनी और वहां से स्टाफ सहित फरार हो गया। परिजनों ने महिला के शव को अस्पताल में ही रख दिया और इस बात की जिद पर अड़ गए कि संबंधित अस्पताल के डॉक्टर को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करें। हालांकि इसी बीच चीका थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने परिजनों से बात की और परिजनों को बनती कानूनी कार्रवाई के लिए भी आश्वस्त किया।

ये भी आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि सुनीता की सास सत्या देवी ने भी जानबूझकर उसे सार्थक नर्सिंग होम में दाखिल करवाया और चिकित्सक डा. अनू सिंह के साथ मिलकर सुनीता व उसके बच्चे की हत्या को अंजाम दिया। चीका थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें मामले में मृतक महिला के परिजनों से शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अस्पताल की संचालक डा. अनू सिंह तथा मृतका की सास सत्या देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *