• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Kaithal : बाबा सिद्धीकी हत्याकांड, कैथल से एक और आरोपित काबू, अमित उर्फ नाथी गिरफ्तार

आरोपित अमित उर्फ नाथी।आरोपित अमित उर्फ नाथी।

Kaithal :

  • यहां से अब तक दो आरोपित पकड़े गए
  • -जाशीन अख्तर को पनाह देने का आरोप
  • -मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया काबू
  • -मामले में अब तक 11 आरोपित गिरफ्तार हो चुके

Kaithal : कैथल। मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कैथल के एक और आरोपित अमित उर्फ नाथी गांव बाता निवासी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद टीम उसे अपने साथ मुंबई ले गई है। अमित पर आरोप है कि उसने जाशीन अख्तर को फरारी के दौरान करनाल में एक मकान किराए पर लेकर उसे पनाह दी थी। नाथी पर इससे पूर्व भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि सिद्दीकी हत्याकांड से पहले दोनों करीब 15 दिन तक साथ रहे थे। सूत्रों का कहना है कि ये लाॅरेंस गैंग की स्लीपर सेल का हिस्सा हो सकते हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 11 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि अभी मुख्य शूटर और दो साजिशकर्ता फरार हैं।

जेल में हुई दोस्ती

सूत्रों का कहना है कि जाशीन अख्तर कैथल जेल में करीब 15 माह तक रहा। उसके खिलाफ कलायत थाने में शूटरों को हथियार सप्लाई करने के दो मामले दर्ज हैं। कैथल सीआईए उसको कलायत के एक व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में 21 अगस्त 2022 को पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी। वह शूटर गुरमेल निवासी नरड के साथ भी 15 महीने जेल की स्पेशल सेल में रहा। यहीं पर दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी। जेल में उसकी कई अन्य युवकों से भी दोस्ती हुई। इसके बाद वह बाहर आकर लॉरेंस बिश्नोई के स्लीपर सेल तैयार कर रहा था। बता दें कि 13 अक्टूबर को मुंबई पुलिस द्वारा सिद्दिकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शूटर गुरमेल सिंह निवासी नरड को काबू किया था। इसके उपरांत 22 अक्टूबर को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम कैथल में पूछताछ के लिए आई थी।

हत्याकांड से डेढ़ महीने पहले कैथल में काट रहा था फरारी

बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद आरोपी जाशीन अख्तर ने सिद्दीकी हत्याकांड से पहले करीब डेढ़ महीना कैथल में फरारी काटी है। वह अगस्त और सितंबर में शहर के एक होटल और निजी संस्थान में रहा था। उसने कुछ दिन कलायत के गांव हरसौला में भी बिताए हैं ताकि पुलिस को उसकी लोकेशन का पता ना चल सके। इस दौरान वह जिन दोस्तों के पास वह रहा, उन सबको उसने बड़े सपने दिखाए तथा खुद भी लग्जरी शौक रखता था। सूत्रों अनुसार आरोपी महंगी गाड़ी में घूमता था, महंगे कपड़े पहनता था और महंगा फोन भी रखता था, ताकि युवाओ को प्रभाव में लाया जा सके। वह युवाओं का माइंड वॉश कर उन्हें अपराध के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित कर रहा था। इस दौरान वह जिन-जिन के संपर्क में आया था मुंबई क्राइम ब्रांच उन सभी से पूछताछ कर रही है। पुलिस युवाओं से जाशीन अख्तर के साथ संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है।

https://vartahr.com/kaithal-baba-sid…ted-from-kaithal/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *