• Fri. Jan 23rd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

kabaddi championship : कैथल के गांव पाई की बहू पूजा ने दिलाया गोल्ड मेडल

पूजा नरवाल ढुल।पूजा नरवाल ढुल।

kabaddi championship

kabaddi championship : कैथल। गांव पाई की बहू पूजा नरवाल ढुल ने छठी अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत ने ईरान को हराकर जीत हासिल की और गोल्ड मेडल जीता। पूजा पाई से प्रो कबड्डी के सितारे संदीप ढुल की पत्नी हैं। पूजा और संदीप दोनों इस समय भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं और दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। पूजा ने 19वें एशियन गेम्स 2023 में चीन के हांग्जो में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। यह उनकी लगातार दूसरी उपलब्धि है।

ये पदक जीते

-उत्तराखंड में नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल

-मैट कबड्डी में सिल्वर मेडल जीता था।

-सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

गांव पाई में खुशी की लहर

-ग्रामवासियों ने पूजा और पूरी टीम को गोल्ड मेडल जीतने पर ढेर सारी बधाई। उनकी इस उपलब्धि पर पाई गांव और पूरे देश में खुशी की लहर है। पूजा की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि पूरे देश को भी गौरवान्वित किया है। पूजा की यह उपलब्धि एक प्रेरणा का स्रोत है और यह दिखाती है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। पूजा और पूरी टीम को एक बार फिर से बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *