JJP -दुष्यंत को लगातार लग रहे झटके पर झटके -अब तक सात विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी -पार्टी में अब दुष्यंत, नैना और ढांडा ही बचे JJP जींद/हिसार। जननायक जनता पार्टी (जजपा) को लगातार झटके लग रहे हैं। अब पार्टी के बागी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और जोगीराम सिहाग ने भी गुरुवार को पार्टी के सभी पदों और विधायकी से इस्तीफा दे दिया। अब जजपा में सिर्फ चार विधायक, दुष्यंत चौटाला, नैना चौटाला, रामकुमार गौतम और अमरजीत ढांडा ही बचे हैं। रामकुमार गौतम भी जजपा से बगावत कर चुके हैं, वह भी जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। सुरजाखेड़ा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला को इस्तीफा लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया। विधायक रामनिवास ने लिखा पिछले दो वर्षों से पार्टी में हो रही गतिविधियां उनकी विचारधारा के विपरीत रही हैं। जिससे व्यथित होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। वहीं, सिहाग ने भी जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में लिखा कि वे व्यक्तिगत कारणों से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र दे रहे हैं। ये भी छोड़ चुके पार्टी इनसे पहले उकलाना से विधायक अनूप धानक, टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, शाहबाद से विधायक रामकरण काला, गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह भी इस्तीफा दे चुके हैं। https://vartahr.com/jjp-shock-to-jjp…a-left-the-party/ Post navigation Election : अब चुनावी अखाड़े में दांव लगाने काे तैयार हरियाणा के पांच ‘पहलवान’Nalwa Rally : कांग्रेस और हुड्डा ने गरीबों का शोषण किया : सीएम सैनी
Haryana News : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई : बहादुरगढ़ में अवैध प्लास्टिक यूनिट पर गिरी गाज Oct 15, 2025 admin
Haryana News : करनाल में स्कूल से 86 टैब सहित 15 लाख के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ Oct 15, 2025 admin
IPS sucide : आईपीएम पूरन का अंतिम संस्कार, धर्मपत्नी और दोनों बेटियों ने दी अंतिम विदाई, फफक फफक कर रोई अमनीत पी कुमार Oct 15, 2025 admin