• Sun. Jan 25th, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Jind : पति की मौत के बाद दूसरी शादी की पहले की विधवा बन ले रही पेंशन

शिकायत देने आया नरेश।शिकायत देने आया नरेश।

Jind

  • जींद में धोखाधड़ी का अनोखा मामला, जांच शुरू की
  • दंपति के बीच अनबन हुई तो पति ने कर दी शिकायत
  • शादी के डेढ़ साल बाद भी पूनम संजय की विधवा बनकर विधवा पेंशन ले रही थी
  • बच्चे की निराश्रित पेंशन भी ले रही

Jind : जींद। संडील गांव के एक व्यक्ति ने समाज कल्याण विभाग काे शिकायत देकर पत्नी पर विधवा पेंशन लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी और सबूत भी सौंपे। मामले का खुलासा पति पत्नी के बीच अनबन के चलते हुआ। संडील निवासी नरेश ने समाज कल्याण विभाग को दी शिकायत मे बताया कि उसकी शादी गांव कालवन निवासी पूनम के साथ 5 सितंबर 2022 को हुई थी। पूनम की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले पूनम की शादी सुंदरपुर गांव के संजय से हुई थी। संजय की मौत के बाद पूनम ने उसके साथ दूसरी शादी कर ली, लेकिन अब उसकी जानकारी में आया कि दूसरी शादी के डेढ़ साल बाद भी पूनम संजय की विधवा बनकर विधवा पेंशन ले रही है। वह बच्चे की निराश्रित पेंशन भी ले रही है, जबकि पूनम दोबारा शादी कर चुकी है।

यह बोला दूसरा पति नरेश

नरेश का कहना है कि उसने अपनी पत्नी पूनम को पेंशन लेने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पत्नी ने पेंशन लेना बंद नहीं किया। नरेश ने शिकायत के साथ पत्नी की विधवा पेंशन आईडी भी लगाई है। विभागीय अधिकारिया ने नरेश को मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

क्या है नियम

सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए पेंशन की घोषणा की थी। इसके नियमों के अनुसार कोई भी विधवा महिला पेंशन ले सकती है, लेकिन दूसरी शादी करने पर महिला पेंशन की हकदार नहीं रह जाती है। निराश्रित बच्चों की पेंशन ली जा सकती है। इस मामले में महिला ने दूसरी शादी के बावजूद पेंशन लेने का काम किया है जो गलत है। जांच के बाद महिला से पेंशन के रूप में लिए गए रुपयों की वसूली करने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *