• Thu. Jul 31st, 2025

Iran’s Attack : ईरान का इजराइल पर जवाबी हमला, तीन लोगों की मौत

Iran’s Attack

  • एक दिन पहले इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया था हमला
  • संरा में ईरान के राजदूत बोले हमले में हमारे 70 लोग मारे गए
  • जवाब में ईरान ने ड्रोन और बैलिसटिक मिसाइलें दागी
  • इजराइल ने नागरिकों से सुरक्षित ठिकानों पर जाने का आग्रह किया
  • इजराइल के रक्षा मंत्री बोले ईरान ने मिसाइलें दागना जारी रखा तो हम तेहरान को तबाह
    कर देंगे

Iran’s Attack : दुबई। ईरान ने शनिवार सुबह इजराइल पर जवाबी हमले करते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। यह हमला ईरान के परमाणु कार्यक्रम और उसके सशस्त्र बलों पर इजराइल के कई हमलों के बाद हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, इजराइल ने प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमला करने तथा शीर्ष जनरलों और वैज्ञानिकों को मारने के लिए लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। इजराइल ने साथ ही देश में पहले से गोपनीय तरीके से लाए गए ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया। संयुक्त राष्ट्र के लिए ईरान के राजदूत ने कहा कि हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए। ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी, जिसके विस्फोटों से यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर रात के आसमान में रोशनी हो गई। इजराइली सेना ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में रहने का आग्रह किया है।

हमले जारी रहेंगे

इजराइल और ईरान दोनों ने कहा कि उनके हमले जारी रहेंगे, जिससे पश्चिम एशिया में लंबे समय तक एक और संघर्ष के जारी रहने की आशंका बढ़ गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि उनका उद्देश्य इजराइल के लिए किसी भी ईरानी खतरे को खत्म करना है, साथ ही उन्होंने ईरान के नागरिकों से अपने नेताओं के खिलाफ उठ खड़े होने का भी आग्रह किया। इजराइल के हमलों से अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते पर आगे की बातचीत भी संदेह के घेरे में आ गई है। दोनों देशों के बीच रविवार को ओमान में वार्ता होनी थी।

अमेरिका के साथ वार्ता निरर्थक

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने कहा कि देश पर इजराइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता ‘निरर्थक’ है। बाघेई ने कहा, ‘अमेरिका ने ऐसा काम किया है कि बातचीत का कोई अर्थ नहीं बचा। इजराइल ने अपने हमलों के ज़रिए ‘‘आपराधिक कृत्य” करके सभी लक्ष्मण रेखाएं पार कर दी हैं।’

तेल अवीव के अस्पताल में कई भर्ती

ईरान की तरफ से दूसरे दिन किए गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का तेल अवीव के एक अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर है। इजराइल की अग्निशमन और बचाव सेवाओं ने कहा कि प्रक्षेपास्त्र के एक इमारत से टकराने के कारण ये लोग घायल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *