Indian cricket team
-चोटिल ऋषभ पंत च श्रेयर अय्यर के साथ शार्दुल ठाकुर व करूण नायर को भी नहीं मिला मौका
-दो मैचों की सीरिज का पहला मैच दो अक्टूबर को अहमदाबाद व दूसरा 10 अक्टूबर को दिल्ली में होगा
– कप्तान रोस्टन चेज की अगुवाई में सात साल बाद भारत के दौरे पर आ रही है वेस्टइंडीज की टीम
Indian cricket team। वेस्टइंडीज के साथ होने वाली एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी दो टेस्ट मैचों की सीरिज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषाणा कर दी गई है। दो अक्टूबर को शुरू होने वाली टेस्ट सीरिज के लिए शुभमन गिल को कप्तान व आल राउंडर रविंद्र जड़ेजा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। शूभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। इंग्लैंड दौरे के दौरान चाटिल हुए ऋषभ पंत व श्रेयर अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है। शार्दुल ठाकुर व करूण नायर को भी ड्रॉप किया है। ध्रुव जुरेल भारत के मुख्य विकेटकीपर होंगे। उनके साथ एन जगदीसन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना है।
यह है भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल कप्तान, रविंद्र जड़ेजा उपकप्तान, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिकल, रविंद्र जड़ेजा, वॉशिगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद् कृष्णा, कुलदीप यादव के साथ विकेटकीपर ध्रुव जुरेल व एन जगदीसन के साथ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने किया। ध्रुव जुरेल ने इंग्लैड़ में पंत को चोट लगने पर दो मैचों में कीपिंग की थी तथा फिलहाल आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं। एन जगदीसन ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कीपिंग के साथ ओपनिंग भी की थी।
करुण नायर अभिमन्यु ईश्वरन ड्रॉप, नीतिश रेड्डी व देवदत्त् पडिक्कल को मौका
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के लिए घोषित की है। चयन सीमित ने इंग्लैंड दौरे में टीम का हिस्सा रहे करुण नायर और शार्दुल ठाकुर व को ड्रॉप किया है।अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया। नीतीश रेड्डी और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में शामिल किया गया है। नीतीश रेड्डी आलराउंडर है, जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं। वेस्टइंडीज की टीम सात साल बाद भारत के दौरे पर आ रही है।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, खैरी पियरी और जोमेल वारिकन।