Hadsa
- कुंड में सिर्फ 2 फीट था पानी, तल में लगा छात्र का सिर
- समालखा में दोस्तों के साथ घूमने चुलकाना धाम गया था अंकित
Hadsa : समालखा। चुलकाना गांव में स्थित चुलकाना धाम के लकीसर कुंड में रविवार को एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 10वीं का छात्र अंकित निवासी रामायणी चौक, पानीपत कुंड में सिर के बल कूद गया। कुंड में पानी सिर्फ दो फीट था। इसलिए उसका सिर कुंड के तल में लगा और उसकी गर्दन टूटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र ने कुंड को गहरा समझकर सिर के बल छलांग लगा दी थी। उसके दोस्त सौरभ और अनिकेत, अंकित को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिकल जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अंकित का शव उसके परिजनों को सौंप दिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोस्तों के साथ गया था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 17 वर्षीय अंकित अपने दोस्त सौरभ और अनिकेत के साथ रविवार सुबह चुलकाना धाम यात्रा के लिए गया था। सौरभ और अनिकेत की मौसी भी उनके साथ थी। वे चुलकाना धाम पर दर्शन करने के बाद लकीसर कुंड चले गए थे। तभी यह हादसा हो गया।
चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था
अंकित एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। उसका एक भाई और दो बहनें हैं। चारों भाई-बहन में वह तीसरे नंबर का था। दो बहनें बड़ी हैं, जबकि भाई छोटा है। उसके पिता कारपेंटर हैं। बेटे की मौत पर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।