• Wed. Dec 18th, 2024

Heera : पन्ना की धरती में किसान की किस्मत चमकी

पन्ना में किसान को मि हीरा।पन्ना में किसान को मि हीरा।

Heera

  • खुदाई में मिला 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा 30 लाख आंकी गई कीमत
  • हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराया गया

Heera : पन्ना। पन्ना की धरती ने एक बार फिर अपनी अमूल्य संपदा का तोहफा दिया है। कृष्णा कल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के दौरान किसान मजदूर प्रकाश कुशवाहा को 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा मिला है। इस बेशकीमती हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। किसान मजदूर और उसके साथियों ने हीरा कार्यालय में हीरे को जमा कर दिया गया है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि वह लंबे समय से इस खदान में मेहनत
कर रहे हैं। अपनी इस खोज से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि यह हीरा उनकी और उनके साथियों सहित परिवार की जिंदगी बदल देगा। बता दें कि पन्ना की जमीन से निकलने वाले हीरे न केवल देश भर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है। नियमों के तहत इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है। इसे अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी से मिलने वाली रकम का एक बड़ा हिस्सा प्रकाश और उनके साथियों को दिया जाएगा। गौरतलब है कि पन्ना की धरती से मिलने वाले हीरे देश भर से लेकर दुनियाभर में मशूहूर हैं। इस क्षेत्र की खदानों से हर साल कई कीमती हीरे निकलते हैं, जो कई लोगों की जिंदगी बदल देते हैं।

चमचमाते हीरे ने बदली किस्मत

इसी तरह प्रकाश और उनके साथी काफी समय से खदान में मेहनत कर रहे थे। जिसके बाद आज उनकी मेहनत रंग ले लाई और इस चमचमाते नगीने ने उनकी किस्मत बदलने का काम किया। इस हीरे की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है लेकिन नीलामी के समय बढ़ भी सकती है।

https://vartahr.com/heera-the-farmer…-land-of-emerald/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *