• Tue. Mar 11th, 2025

Haryanaboard : पेपर आऊट करने वाले तीन परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए।परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए।

Haryanaboard

  • -बोर्ड की शक्ति के चलते अभी तक नकल के 97 मामले दर्ज
  • -दो पर्यवेक्षकों को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण किया रिलीव

 

Haryanaboard : भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) गणित विषय की परीक्षा में शुक्रवार को अभी तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार अनुचित साधन के 36 केस दर्ज, 02 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण रिलीव किया व 03 परीक्षार्थियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई। प्रदेशभर में आज 1355 परीक्षा केन्द्रों पर 2,87,023 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडऩदस्ते द्वारा जिला-चरखी-दादरी एवं बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-झज्जर व सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा नकल-रहित शान्तिपूर्वक चल रही थी। नकल पर अकुंश लगाने के प्रदेश में गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 36 मामले दर्ज किए गए। शिक्षा बोर्ड ने नकल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए परीक्षाओं में अभी तक 97 अनुचित साधन के केस दर्ज किए हैं।

झज्जर में यह सूचना

जिला झज्जर के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि , डावला-01 से गणित विषय का पेपर आऊट होने की सूचना प्राप्त होने पर कंट्रोल रूम भिवानी के निर्देशानुसार जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ता झज्जर की टीम द्वारा मौके पर पंहुचकर पेपर वायरल करने वाले परीक्षार्थी अनुक्रमांक 1025245083 को पकड़ लिया और उसके खिलाफ केन्द्र अधीक्षक को एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। केन्द्र अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित परीक्षार्थी के विरूद्ध सम्बन्धित पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई तथा इस केन्द्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक प्रीति रानी,पीजीटी ललित कला, रा.क.व.मा.वि.,झज्जर को ड्यूटी में कौताही बरतने पर ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया।

नूहं में पेपर आउट

जिला नुंह के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., पुन्हाना-03 से भी पेपर आऊट होने की सूचना प्राप्त होने पर कंट्रोल रूम फरीदाबाद से संचालित एसटीएफ-03 व 04 तथा उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता पुन्हाना द्वारा जांच करने पर 02 परीक्षार्थियों अनुक्रमांक 1025478103 व 1025478104 के खिलाफ केन्द्र अधीक्षक को एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिए तथा सम्बन्धित पर्यवेक्षक ममता,टीजीटी हिन्दी, ए.एम.यू. पब्लिक स्कूल, बिछोड को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पर्यवेक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही के लिए निदेशक, शिक्षा पंचकुला को लिखा जा रहा है। उप-सचिव(संचालन) के उडऩदस्ते द्वारा जिला-महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., सेहलंग पर बाह्य भीड़ पाई गई। केन्द्र पर परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। आगामी परीक्षाओं में बाह्य भीड़ न हो इस बारे पंचायत से आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था बढ़ाने बारे सम्बन्धित थाने के इन्चार्ज को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 03 मार्च को 1376 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 2,85,435 परीक्षार्थी प्रविष्ट होगें।

https://vartahr.com/haryanaboard-cas…ve-out-the-paper/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *