Haryana Political
- विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को रिझाने में जुटी सरकार
- बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने और महिलाओं को सौगात देने की तैयारी
- सीएम सैनी लगातार बैठकें कर चुनाव जीत को लेकर कर रहे मंथन
- सामाजिक पेंशन लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही
Haryana Political : चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नायब सैनी सरकार बुजुर्गों, महिलाओं और कमर्चचारियों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही। सीएम नायब सैनी लगातार घोषणाओं का ऐलान कर रहे हैं। सूत्रों कहना है कि प्रदेश की महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए सरकार हरियाणा में मध्यप्रदेश की तर्ज पर ‘लाडली बहना’ योजना लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए लगातार बैठकें कर मंथन किया जा रहा है। बुजुर्गों की पेंशन बनाने की मुहिम भी तेजी से चलाई जा रही है, जिसके कारण सभी जिलों में सामाजिक पेंशन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लाडली बहना योजना के तहत हर महिला को हर माह एक निश्चित रकम दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार कुछ बड़े फैसले लेकर लोगों को सौगातें दे सकती है।
इन सौगातों पर चल रहा मंथन
-कर्मचारी : प्रदेश के सरकारी कर्मियों की रिटायरमेंट उम्र 58 से 60 करने की चर्चा है, वहीं कर्मचारी ओपीएस अर्थात पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं। यह मांग भी राज्य के आला अफसरों, सियासी दिग्गजों में चिंतन का विषय बनी हुई है।
–सामाजिक पेंशन : सामाजिक पेंशन के तहत नियमों को कुछ लचीलेपन के साथ ज्यादा लोगों को बुजुर्गु पेंशन व अन्य पेंशनों का लाभ दिए जाने पर मंथन चल रहा है। सभी जिलों में बुजुर्गों की पेंशन बनाने का काम भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि एक तीर से कईं निशाने साधे जा सकें।
-शिवर लग रहे: प्रापर्टी आईडी और पीपीपी के सरलीकरण को लेकर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, इसको लेकर सरकार कुछ अन्य भी राहत प्रदान करने पर विचार कर रही है।
बुलाया जा सकता है विधानसभा सत्र
विधानसभा चुनावों से पहले पहले सरकार विधानसभा का सत्र भी बुला सकती है, इस पर विचार चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है सत्र बुलाने को लेकर सरकार को निर्णय लेना होता है। अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव आया, तो विचार करेंगे।
https://vartahr.com/haryana-political/