• Sat. Nov 23rd, 2024

Haryana : विस का एक दिवसीय सत्र शुक्रवार की सुबह

हरियाणा विधान सभा।हरियाणा विधान सभा।

Haryana

  • नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ, समारोह होगा
  • देर शाम को सीएम नायब सैनी के आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में विचार मंथन, -स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के नाम लगभग तय
  • बड़ौली बोले, विधानसभा में करेंगे ऐलान

Haryana : चंडीगढ़। भाजपा विधायक दल की बैठक गरुवार को देर शाम सीएम नायब सैनी के चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटिया पर हुई। जिसमें शुक्रवार को होने वाले विस सत्र पर विचार मंथन किया गया। इसके अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चयन को लेकर भी मंथन हुआ। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम लगभग फाइनल कर लिए गए हैं। हालांकि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का कहना है कि नामों का ऐलान विधानसभा में ही सत्र के दौरान किया जाएगा। शुक्रवार सुबह एक बार फिर विधायक दल की बैठक होगी।

कई मुद्दों पर चर्चा

बैठक में कई राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी विधायकों को सुबह 10 बजे विधानसभा पहुंचने का निर्देश पार्टी की ओर से दिया गया है। शुक्रवार सुबह हाेने वाली बैठक में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बैठक में संकल्प पत्र को लेकर 100 दिन में सरकार क्या-क्या काम करेगी। इस पर विचार मंथन किया गया। वहीं

प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे शपथ

नवनिर्वाचित विधायकों से फीडबैक लिया। कुल मिलाकर शुक्रवार को नए जीतकर आने वाले सभी माननीयों को शपथ दिलाने का काम प्रोटेम स्पीकर करेंगे, जो कांग्रेस की ओर से डा. रघुबीर सिंह कादियान को बनाए जाने का फैसला हो चुका है। वहीं सूत्रों का कहना है कि करनाल के घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण विधानसभा के अध्यक्ष हो सकते हैं। इसके अलावा जींद से विधायक कृष्ण मिड्‌ढा डिप्टी स्पीकर बन सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *