• Tue. Oct 14th, 2025

Haryana News : ये तो गजब कर दिया : सोनीपत में सांप ने काटा तो जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया बजुर्ग

Haryana News

  • अस्पताल में देर रात मच गया हड़कंप, बुजुर्ग जिंदा सांप लेकर इलाज के लिए पहुंचा
  • बुजुर्ग ने आपातकालीन कक्ष में सांप को मेज पर रखा
  • चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मची

Haryana News : सोनीपत। नागरिक अस्पताल में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब सांप के काटने पर एक बुजुर्ग जिंदा सांप को साथ लेकर इलाज के लिए पहुंच गया। जैसे ही बुजुर्ग ने आपातकालीन कक्ष में सांप को मेज पर रखा, वहां मौजूद चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। मिली जानकारी के अनुसार, सांप के काटने से घायल हुए बुजुर्ग की पहचान लाल दरवाजा निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि सांप ने देर रात उन्हें घर के बाहर काट लिया था। इसके बाद वह उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे और साथ में उस सांप को भी ले आए। चिकित्सक ने जब उनसे सांप के रंग के बारे में पूछा तो उन्होंने सांप को सीधे मेज पर रख दिया। इससे वहां मौजूद डॉक्टर और अन्य कर्मचारी घबरा गए। तत्काल चिकित्सक ने बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घटना के बाद बुजुर्ग आपातकालीन कक्ष के बाहर सांप को छोड़कर इलाज के लिए रेफर कर दिए गए, जिसके बाद रातभर अस्पताल स्टाफ सांप की तलाश में डरे-सहमे रहे। सुबह होते ही अस्पताल प्रबंधन ने पूरे परिसर में छिड़काव कराया, तब जाकर कर्मचारियों और मरीजों ने राहत की सांस ली। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि यह घटना बेहद खतरनाक थी और सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल में सांप-प्रवेश रोकने के उपाय करने की जरूरत है।

सुबह सांप नहीं मिला
रात को 54 वर्षीय बुजुर्ग अस्पताल में पहुंचा था जिसे सांप ने काट लिया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। वहीं बुजुर्ग ने सांप को आपातकालीन कक्ष के बाहर छोड़ दिया। सुबह सांप नहीं मिला वहीं सावधानी बरतते हुए आपातकालीन कक्ष के आसपास में छिड़काव करवाया गया है।
-डॉ संदीप लटवाल मीडिया प्रभारी नागरिक अस्पताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *