• Sat. Aug 30th, 2025

Haryana News : तीस अगस्त तक आ सकता है एचटेट का परिणाम

Haryana News

  • जींद में बोले, शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश
  • स्कूल में 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा केंद्र स्थापित करने की घोषणा
  • समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी

Haryana News : जींद। सफीदों उपमंडल के गांव बिटानी के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एक कार्यक्र में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे। इस मौके पर बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि गत दिनों हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में सम्मलित अभ्यर्थियों का आईरिस व फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक सत्यापन निर्धारित केंद्रों पर सम्पन्न हो चुका है। जिनकी सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, उन्हीं का परिणाम घोषित होगा। परिणाम 30 अगस्त तक जारी किया जा सकता है। उन्होंने विद्यालय में 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा केंद्र स्थापित करने की घोषणा भी की गई। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई-लिखाई का स्थान नहीं, बल्कि वह पवित्र स्थल है जहां बच्चे अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने का संकल्प लेकर प्रवेश करते हैं।

बच्चों पर बड़ी उम्मीदें

हर बच्चा अपने कंधों पर अपने परिवार की उम्मीदें, समाज की अपेक्षाएं और राष्ट्र की आशाएं लेकर विद्यालय में आता है। माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा दिला कर उनका उज्ज्वल भविष्य देखना चाहते हैं। विद्यालय बच्चों को न केवल ज्ञान प्रदान करता है बल्कि उनमें संस्कार, अनुशासन और जीवन के मूल्य भी स्थापित करता है। अध्यापकों का भी दायित्व है कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसा वातावरण तैयार करें। जिससे वे आत्मविश्वासीए जिम्मेदार और योग्य नागरिक बन सकें। जो बच्चे पढ़ाई में मन लगाते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं तो वही उनके माता-पिता के सपनों को साकार करते है। उन्होंने विद्यार्थियों व आमजन को आह्वान करते हुए कहा कि हर प्रकार का नशा इंसान की सेहत और जीवन के लिए घातक है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश मलिक, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सफीदों के प्रधानाचार्य डा. योगेंद्र पाल, गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य बलजीत सिंह, डा. कुलदीप गोयत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *