• Sat. Aug 30th, 2025

Haryana News : हिमाचल के शाहतलाई जा रही हरियाणा रोडवेज की बस अंडरब्रिज में भरे पानी में फंसी, बस में 4 फुट तक पानी भरा

Haryana News

  • -पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला
  • -जेसीबी की मदद से बाहर निकाली गई बस
  • टोहाना में 24 घंटों में 260 एमएम से भी अधिक बरसात हो चुकी

 

Haryana News : फतेहाबाद। हिमाचल के शाहतलाई जा रही हरियाणा रोडवेज की बस मंगलवार सुबह टोहाना क्षेत्र के गांव जमालपुर शेखां के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे जमा पानी में फंस गई। बस में दर्जनभर यात्री सवार थे। पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण बस चालक पानी में चला गया और बस वहीं बंद हो गई। बस में सवार यात्रियों की जान खतरे में देखते हुए बस चालक ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस की मदद मांगी। थाना सदर टोहाना के एसएचओ शादीराम मौके पर पहुंचे और बिना परवाह किए यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बाद में बस को भी जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया गया। बारिश में फंसी रोडवेज बस में से यात्रियों को सुरक्षित निकालने पर एसपी सिद्धांत जैन ने एसएचओ की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो की बस हिमाचल के शाहतलाई जा रही थी। यह बस टोहाना के जमालपुर शेखां के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज से गुजर रही थी तो अंडरब्रिज में भरे पानी का चालक को अंदाजा नहीं हुआ। दरअसल दो दिन से हो रही बारिश के कारण टोहाना में चारों तरफ जलभराव है। टोहाना में 24 घंटों में 260 एमएम से भी अधिक बरसात हो चुकी है। बस जैसे ही पुल को क्रॉस करने लगी तो चालक को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ। बिलकुल पुल के बीचों-बीच बस जाकर बंद हो गई। चालक ने सवारियों की जान खतरे में देख तुरंत 112 हैल्पलाइन नंबर पर डायल किया। चालक ने पुलिस को मदद के लिए कहा। इसके थोड़ी देर बाद ही थाना सदर प्रभारी शादीराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए पानी में उतर गए। पुलिस कर्मचारियों ने अनेक लोगों को कंधे पर बिठाकर पानी से सुरक्षित बाहर निकाला तो अनेक को हाथ पकडक़र सुरक्षित स्थान पर लाया गया। जब पूरी सवारियां बाहर आ गई तो पुलिस टीम ने जेसीबी बुलाकर बस को भी पानी से बाहर निकाला।

बड़ा हादसा टला

पुलिस की इस तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बच गए। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि फतेहाबाद पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है, बल्कि हर आपात स्थिति में आम जनता के साथ खड़ी है और उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी ने एसएचओ शादी राम को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया।
फोटो कैपशन 26एफटीडी1, 2 व 3 – फतेहाबाद। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालते पुलिस कर्मचारीकागदाना में दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

बरसात के कारण ओढां व झोरडऱोही में भी मकानों की गिरी छत
हरिभूमि न्यूज. सिरसा। जिला में पिछले दो दिनों से हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात के कारण जिला में तीन घटनाएं हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गांव झोरडऱोही व ओढां में दो घरों की छत गिर गई। हालांकि यहां जानी नुकसान होने से बच गया। जानकारी के अनुसार गांव कागदाना में कमरे की कच्ची दीवार गिरने से 65 वर्षीय कृष्ण कुमार की मौत हो गई। नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने सिरसा के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को गमगीन माहौल में कृष्ण कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कागदाना निवासी करीब 65 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र हजारी राम सूखा चारा (तूड़ी ) लाने के लिए अपने घर के पास बने नोहरे में गया, इसी दौरान बारिश के कारण एक कच्ची दीवार कृष्ण कुमार के ऊपर गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर कृष्ण कुमार को बाहर निकाला और नाथुसरी चोपटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया जहां से सिरसा के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *