• Sat. Aug 30th, 2025

Haryana News : ईडी ने कैथल के चावल निर्यातक पर दी दबिश, मकान व दुकान पर की करीब आठ घंटे जांच

Haryana News

  • -कार्रवाई सुबह 11 बजे के बाद शुरू होकर शाम करीब सात बजे तक जारी रही
  • -अधिकारी घर से दो बड़े बैग लेकर बाहर निकलते दिखाई दिए

Haryana News : कैथल। परिवर्तन निदेशालय- ईडी- की टीम द्वारा मंगलवार को कैथल के चावल व्यापारी की दुकान और घर पर दबिश दी। टीम द्वारा करीब 8 घंटे की अपनी छानबीन की गई। बता दें कि मंगलवार शाम के समय शहर के हूडा सेक्टर 19 के पार्ट दो ​स्थित सचदेवा हाउस में एक कारोबारी के घर पर दबिश दी। इससे पहले टीम के सदस्यों ने कुछ देर तक कारोबारी की नई अनाज मंडी ​स्थित प्रतिष्ठान पर भी दबिश दी। इसके बाद टीम के सदस्यों ने कारोबारी के निवास स्थान पर पहुंचे। कार्रवाई सुबह 11 बजे के बाद शुरू होकर शाम करीब सात बजे तक जारी रही। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब राज्य के नंबर की चार गाड़ियों में सवार ईडी अधिकारी व फोर्स कैथल पहुंची और सीधे अनाज मंडी में स्थित कारोबारी रमेश सचदेवा की दुकान पर पहुंचे। इस दौरान फोर्स के सदस्यों ने न तो किसी को अंदर जाने दिया तथा न ही किसी को बाहर आने दिया। वहां रिकॉर्ड खंगालने के बाद टीम ने हुड्डा सेक्टर-19 पार्ट-दो स्थित उसके घर की तलाशी ली। दबिश के बाद अधिकारी घर से दो बड़े बैग लेकर बाहर निकलते दिखाई। हालांकि अभी तक ईडी की ओर से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

व्यापार से जुड़ा बताया जा रहा मामला
इस पूरी कार्रवाई को सचदेवा परिवार के व्यापार से जुड़ा मामला माना जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार सचदेवा की ओर से बड़ी मात्रा में चावल निर्यात काम किया जाता है। इसके अलावा वह खाद का व्यापार भी करता है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से परिवार की कारोबारी गतिविधियां जांच एजेंसियों की नजर में थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *