• Sun. Aug 3rd, 2025

Haryana News : शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण संगठन ने किया पौधरोपण

Haryana News

  • -डॉ अनिल मेहरा बोले, वीर उधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लंदन में जाकर लिया
  • -उन्हें 31 जुलाई 1940 को उन्हें पैटर्न विलय जेल में फांसी दी गई
  • -इसलिए 31 को जुलाई हरियाणा व पंजाब में शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता

Haryana News : रोहतक। शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण संगठन द्वारा नेहरू कॉलोनी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल मेहरा ने की। डॉ अनिल मेहरा ने बताया की वीर उधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लंदन में जाकर लिया था। जिस कारण 31 जुलाई 1940 को उन्हें पैटर्न विलय जेल में फांसी दी गई। इसलिए 31 जुलाई हरियाणा व पंजाब में शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल मेहरा तथा संगठन के सदस्यों ने सरकार से मांग की की उधम सिंह के नाम पर हरियाणा में एक विश्वविद्यालय बनाया जाए और 26 दिसंबर शहीद उद्यम सिंह जन्म दिवस को राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाए, जो पहले था किंतु वर्तमान समय में बंद कर दिया गया है।

पर्यावरण को हरा भरा रखने की शपथ दिलाई

प्रांतीय महासचिव श्री कृष्ण मुंडे ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण को हरा भरा रखने की शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि हर साल शहीदों के जन्म दिवस पर व उनके शहीदी दिवस पर प्रत्येक भारतीय को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए ताकि स्वच्छ पर्यावरण बना रहे। इस अवसर पर श्रीकिशन मुंडे, डॉक्टर फूल कुमार मुआल ,वजीर, भोरिया,कुलदीप राठी, शकुंतला सभरवाल, पवन, सुशील कुमार, मानसिंह, नरेंद्र तंवर अजय ,अनिल कुमार, राकेश प्रजापति, ऋषिराज नीनानिया ,मुकेश सिंहमार, जतिन आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *