• Sat. Aug 30th, 2025

Haryana News : अब भारत से अमेरिका नहीं भेजा जा सकेगा सामान, डाक सेवाएं बंद

Haryana News

  • भारतीय डाक ने अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस की बंद
  • जरूरी कागजात और गिफ्ट के अलावा दवाइयां और अन्य समान भेजना हुआ बंद

Haryana News : कैथल। अब भारतीय डाक द्वारा अमेरिका में सामान नहीं भेजा जा सकेगा क्योंकि भारतीय डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए ज्यादातर डाक सामानों की बुकिंग सस्पेंड कर दी है। हालांकि अभी यह फैसला अस्थाई रूप से लागू किया गया है। बता दें की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है। भारत सरकार के डाक विभाग ने ऐलान किया है कि उसने अमेरिका के लिए सभी तरह की डाक वस्तुओं के आयात को अस्थाई तौर पर निलंबित करने का एक आदेश जारी किया है। डाक विभाग का यह एक्शन अमेरिका की ओर से 50 फीसदी टैरिफ के ऐलान के बाद आया है। मौजूदा समय में भारत से अमेरिका के लिए निर्यात किए जाने वाले सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगता है। 27 अगस्त से इसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय डाक की बुकिंग बंद

डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय डाक की बुकिंग बंद कर दी है लेकिन पत्र/दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम जैसी कुछ चीजें भेजी जा सकेंगी। सरकार के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई, 2025 को विशेष आदेश जारी किया था। इस आदेश के अनुसार 800 डॉलर तक के सामान पर लगने वाली ड्यूटी (सीमा शुल्क) की छूट खत्म कर दी गई है। पहले, कम कीमत वाले सामान बिना ड्यूटी के अमेरिका में आ जाते सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।ड्यूटी-फ्री छूट को 29 अगस्त 2025 से खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन उसे पहले ही भारतीय डाक का यह आदेश जारी करना बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्य पोस्टमास्टर कैथल संजय सोनी ने बताया कि 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय डाक की बुकिंग बंद कर दी है। केवल पत्र या दस्तावेज भेजे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *