Haryana News
- -चालक व एक लड़की की हालत गंभीर
- -निजी अस्पताल में चल रहा है उपचार
- -पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ जांच की शुरू
Haryana News : सोनीपत। सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र के नरेला-सोनीपत मार्ग पर ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय के पास शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर आ रही ईको वैन और तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वैन सवार छह बच्चे और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के जींदपुर निवासी विजय ईको वैन में नरेला व बारोटा से बच्चों को लेकर लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत की ओर आ रहा था। वैन में नरेला की गौतम कॉलोनी निवासी आशवी (10), नित्या (5), जदित्या (9), अनिक (10), आरव और बारोटा निवासी मधुर (16) सवार थे। विश्वविद्यालय के पास अचानक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी चालक ने मोड़ पर यू-टर्न लेते हुए वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन करीब 10 मीटर दूर जाकर डिवाइडर से टकराई। हादसे में चालक व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में आशवी के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य बच्चे व चालक भी घायल हैं। टक्कर के बाद क्रेटा चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद वैन में सवार बच्चे घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे। विवि के गेट पर तैनात कर्मचारियों ने बच्चों को क्षतिग्रस्त वैन से बाहर निकाला। उसके बाद उन्हें शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे में घायल चालक व छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। भाजपा नेता व मेयर राजीव जैन ने अस्पताल में पहुंचकर घायल बच्चों का हालचाल जाना।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने क्षतिग्रस्त वैन को साइड में हटवाया। हादसे के बाद आरोपित क्रेटा चालक फरार है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वैन चालक की हालत भी गंभीर है। जल्द से जल्द आरोपित क्रेटा चालक के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
-भीम सिंह, जांच अधिकारी सेक्टर-27 शहर थाना।