• Sat. Aug 30th, 2025

Haryana News : फतेहाबाद में अंडर ब्रिज में बस फंसी, सिरसा में किसान की मौत

Haryana News

  • प्रदेश झमाझम बारिश, जनजीवन ठप, 18 ट्रेनों को रद्द किया
  •  रोडवेज बस से 25 यात्रियों को बचाया, पुलिस के जवानों ने बच्चों और बुजुर्गों को बचाया
  •  हिसार, सोनीपत, रोहतक, पानीपत में घुटनों तक भरा पानी
  •  भिवानी के मंदिर पर बिजली गिरी, रेवाड़ी में लघु सचिवालय की छत टपकी
  •  हिसार के बरवाला में अस्पताल में पानी भरा, ओपीड़ी सेवाएं बंद

Haryana News : हरियाणा। प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को झमाझम बारिश होने से जन-जीवन ठप हो गया। पटरियों पर जलभराव को देखते हुए रेलवे ने प्रदेश गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया, फतेहाबाद में अंडर ब्रिज में पानी भरने से रोडवेज की बस फंस गई पुलिस कर्मियों ने बच्चों और बुजुर्गों समेत बस में सवार 25 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हिसार के बरवाला में सरकारी अस्पताल में पानी भर गया। सरकारी अस्पताल में पूरे ग्राउंड से लेकर वार्ड, ओपीडी, लैब, कार्यालय और ऑपरेशन थिएटर तक बरसात का पानी पहुंच गया। इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दीं। साथ ही भर्ती मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा, जबकि गंभीर रोगियों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया।।‌ प्रदेश के 8 जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। इनमें अंबाला, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, हिसार, भिवानी, नारनौल और चरखी दादरी शामिल हैं। दिन भर रुक-रुककर तेज बारिश होती रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

कहां क्या हुआ

-सिरसा : गांव कागदाना में बारिश के कारण कच्ची दीवार गिर गई, जिसके मलबे के नीचे दबकर 65 वर्षीय किसान कृष्ण कुमार की मौत हो गई।
-भिवानी : भिवानी के गांव नौरंगाबाद में सैनियों की ढाणी में मंदिर पर बिजली गिर गई। इससे मंदिर को नुकसान हुआ। साथ ही आस-पड़ोस के मकानों में इनवर्टर, बैटरी जल गई हैं।

-झज्जर : गांव तुंबाहेड़ी गांव में 3 मिनट में दो बार बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से एक मकान में बंधी तीन भैंस मर गई, जबकि 400 मीटर दूर दूसरे स्थान पर कोई जनहानि नहीं हुई।

फतेहाबाद : हरियाणा रोडवेज की एक बस सवारियों को लेकर हिमाचल प्रदेश के शाहतलाई जा रही थी। इस दौरान बस खराब होने से वहीं बंद हो गई। बंद बस में जलभराव होने की वजह पानी भर गया, जिसमें सवारियां भी फंस गईं। थाना सदर टोहाना के एसएचओ शादीराम मौके पर पहुंचे और बिना परवाह किए यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बाद में बस को भी जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया गया।

-हिसार : हिसार के शाहपुर गांव में 3 नहर और नाले टूट गए। कबीर नहर, घग्घर ड्रेन और हिसार से आने वाले गंदे नाले का पानी गांव और खेतों के ज्यादातर इलाके में भर गया है।

यमुनानगर : यमुना नदी का बहाव तेज होने से कुछ दिन पहले जंगल में कटाव हुआ था। इस कटाव में कई टन खैर के पेड़ नदी में गिर गए थे। अब नदी में पानी कम होने पर ये पेड़ पानी के ऊपर तैरते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *