Haryana News
- कमेटी के फैसले से पलटा पीड़ित परिवार
- अब ढिगावा की बजाए ढाणी लक्ष्मण में ग्रामीण धरने पर बैठे
- दिनभर पल-पल बदलता रहा गांव का माहौल,धरने पर बढ़ी भीड़
- दो जिलों में इंटरनेट सेवा अगले आदेशों तक बंद
- रोहतक के आईजी बोले, अफवाह न फैलाएं
- जांच पूरी तरह वैज्ञािनक और पारदर्शी तरीके से हुई
- इस संवेदनशील मामले को जिम्मेदार से लें
- भिवानी में ग्रामीणों की पंचायत, बोले-इंसाफ मिलने तक डटे रहेंगे
- मनीषा के पिता से कहा, पूरा गांव आपके साथ, दबाव में न आएं
- मामले की सीबीआई जांच की मांग
Haryana News : लोहारू(भिवानी)। भिवानी में महिला शिक्षका मनीषा की मौत के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। कमेटी के फैसले से पीड़ित परिवार पलट गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार से पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, गांव की बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ग्रामीणों के आरोप हैं कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर है। अब जब तक कातिल नहीं पकड़े जाांएगे उनका धरना जारी रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने धरना और जलूस निकालने शुरू कर दिए हैं। दूसरी तरफ, किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने ढिगावा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। दो जिलों भिवानी और चरखी दादरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 48 घंटे के लिए रोक दी गई हैं। उधर, रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरण कुमार ने कहा कि केस की जांच पूरी तरह वैज्ञानिक और पारदर्शी तरीके से हुई है। इस संवेदनशील मामले को जिम्मेदारी से लें। अफवाहें या फेक न्यूज न फैलाएं। दरअसल, सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे के मृतका मनीषा के पिता संजय व कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने प्रशासन की मौजूदगी में चिकित्सकों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर सहमति एवं संतोष जताया। मृतका के परिजनों ने मंगलवार को अंतिम संस्कार करने की हामी भर ली, लेकिन जब संजय गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों के सवालों का सामना करना पड़ा। उसके बाद वह अपने बयान से पलट गया और कहा कि कमेटी के दबाव में फैसला किया गया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ गांव में धरने पर बैठ गया।
पूरा गांव छावनी में तब्दील
ग्रामीणों की चेतावनी के बाद प्रशासन ने ढिगावा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस ने ढाणी लक्ष्मण में भी गश्त बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त गांव में ही डटे रहे। वे दाह संस्कार के लिए परिजनों से बातें कर रहे थे। दूसरी तरफ, जो लोग कमेटी में शामिल थे। मृतका के परिजनों के बयान से पलटने के बाद वहां से गायब हो गए। ढाणी लक्ष्मण में केवल गांव के ही युवा धरने पर नजर आए। उल्लेखनीय है कि मृतका शिक्षिका के पिता और दादा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण ढाणी लक्ष्मण में जमा हो गए। इससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। कस्बे को जोड़ने वाले सभी मार्गो पर पुलिस के जवान तैनात रहे। हालांकि रोडवेज व अन्य वाहनों के आवागमन आराम से होता रहा,लेकिन पुलिस की वहां से गुजरने वाले हर वाहन व व्यक्ति पर नजर बनी रही। यही हाल गांव ढाणी लक्ष्मण का रहा। वहां पर भी चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस ने यह किया था खुलासा
भिवानी पुलिस ने सोमवार को कहा था कि पुलिस की गहन जांच के बाद चिकित्सकों की विशेष रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पांच महत्वपूर्ण बिंदु उजागर हुए हैं।
-पहला : मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है, जो उसने खाद-बीज की दुकान से खरीदी गई दवा के रूप में लिया था। इससे यह संदेह गहरा हो गया है कि मनीषा ने आत्महत्या की है।
-दूसरा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि मनीषा की मौत के बाद उसके शरीर को किसी जानवर ने काटा है।
-तीसरा : रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मनीषा के शरीर पर किसी प्रकार का केमिकल नहीं डाला गया।
-चौथा : सबसे अहम खुलासा यह हुआ है कि मनीषा के साथ दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।
-पांचवा : मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है।
पत्रकार वार्ता में यह कहा था पिता ने
रोहतक से कमेटी के सदस्य और परिजनों की प्रशासन ने पत्रकार वार्ता करवाई। सबसे पहले मृतका के पिता संजय से बात करवाई गई। उन्होंने कहा कि जो कमेटी ने फैसला किया है। वह सारे समाज को एकत्र देखकर अपने हित में ही लिया है। कमेटी का यह फैसला है कि हम बेटी का अंतिम संस्कार से हिंदू रीति रिवाज व सम्मान के साथ करेंगे और प्रशासन अपने काम में लगा हुआ है। हम प्रशासन के काम से संतुष्ट है। जनता से अपील करना चाहुंगा कि जो कमेटी ने फैसला किया है। उसके साथ चलना ही पड़ेगा, क्योंकि कमेटी के साथ ही जनता थी।
क्या कहते हैं एसडीएम
लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि चिकित्सकों की रिपोर्ट को समझने के लिए कमेटी के सदस्य व मृतक के परिजनों को साथ ले गए थे। चिकित्सकों से अच्छी तरह से बात हुई। चिकित्सकों ने परिजनों व कमेटी के समक्ष रिपोर्ट की पूरी जानकारी शेयर की। चिकित्सकों ने बताया कि उसके शरीर में जहर मिला है। मुंह पर किसी जंगली जानकारी के काटे जाने की बात सामने आई। लेटर मिला, उसकी भी जांच की गई। वह भी मनीषा का ही था। बेटी के साथ किसी तरह का कोई रेप का मामला नहीं मिला।