• Wed. Aug 6th, 2025

haryana news :  रक्षाबंधन त्योहार पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, पूरे दिन बहनें बांध सकेंगी राखी

haryana news

  • -प्रेम, विश्वास और रक्षा के पर्व रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग
  • -रक्षा बंधन पर 95 साल बाद बन रहा दुर्लभ महासंयोग
  • -राखी के त्योहार पर शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है

haryana news : कुरुक्षेत्र। रक्षा बंधन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। इस साल राखी के त्योहार पर शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है। इस शुभ योग में भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधना अति उत्तम माना जा रहा है। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाए जाने वाले इस त्योहार पर बहनें भाई की लंबी उम्र के लिए राखी बांधती हैं। रक्षा बंधन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर भद्राकाल नहीं रहेगा। इससे दिनभर रक्षा सूत्र बांधने का शुभ अवसर मिलेगा। गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के संचालक रामराज कौशिक ने बताया कि हर साल बहनें अपने भाई की तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए राखी बांधती हैं और भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। रक्षा बंधन पर मुख तौर पर पूर्णिमा और भद्रा का समय देखा जाता है। वहीं, इस साल राखी के त्योहार पर शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है।

बनने वाले शुभ योग

-सौभाग्य योग- यह योग पर्व की महत्ता को बढ़ा रहा है, जो 9 अगस्त की सुबह से लेकर रात्रि 2:15 बजे तक रहेगा।
-सर्वार्थ सिद्धि योग-यह सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:23 बजे तक रहेगा।
-ब्रह्म मुहूर्त- यह सुबह 4:22 बजे से 5:04 बजे तक रहेगा।
-अभिजीत मुहूर्त- यह दोपहर 12:17 बजे से 12:53 बजे तक रहेगा।

पूर्णिमा का समय

हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होगी और 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे तक समाप्त होगी। उदया तिथि के कारण, रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार, इस दिन पूरे समय राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा क्योंकि भद्रा 8 अगस्त को ही समाप्त हो जाएगी, जिससे त्योहार पर भद्रा का साया नहीं पड़ेगा। रक्षा बंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं, भद्रा की शुरूआत 8 अगस्त के दिन दोपहर 02:12 से होगी। 09 अगस्त को 01:52 तक भद्रा समाप्त हो जाएगी।

https://vartahr.com/haryana-news-bha…roughout-the-day/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *