• Sun. Oct 12th, 2025

Haryana News : हिसार में नशे की ओवरडोज से एक और युवक की मौत

Haryana News :

  • सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
  • अंबेडकर बस्ती में 28 वर्षीय युवक मोहित की गई जान
  • पत्नी को छोड़ने अयोध्या गया था मोहित

हरियाणा के हिसार में नशे की ओवरडोज से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शहर के साथ लगती अंबेडकर बस्ती में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत का समाचार है। मृतक की पहचान लगभग 28 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है जो महाबीर कॉलोनी का रहने वाला है। मृतक के पिता विजय सैनी ने बताया कि मोहित अपनी पत्नी को छोड़ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या गया था। वह कब आया परिवार को जानकारी नहीं है। शनिवार सुबह युवक का शव अंबेडकर बस्ती स्थित झाड़ियों में मिला। शव मिलने की सूचना पहुंचते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक के पास से नशे के इंजेक्शन मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि, युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हुई। युवक की पेंट के बटन भी खुले हुए थे

यह हैं नशा बिक्री के प्रमुख अड्डे

नागरिक अस्पताल के बैक साइड की अंबेडकर बस्ती और गांव पीरांवाली नशीले पदार्थों की बिक्री के अड्डे हैं। साथ ही मिलगेट एरिया की विश्वकर्मा कॉलोनी में नशा बिकता है। अंबेडकर बस्ती और विश्वकर्मा कॉलोनी में तो कुछ महिलाएं भी नशीले पदार्थों की तस्करी करती हैं। कुछ महिलाओं पर तो केस भी दर्ज हैं। अंबेडकर बस्ती में समय-समय पर पुलिस तलाशी अभियान चलाती रहती है। मगर नशे की बिक्री पर रोक नहीं लग रही है।

पहले नशे से यह गवां चुके जान

-17 सितंबर को सेक्टर 16-17 में विश्वासपुरम के पास रजवाहे के सामने झाडिय़ों में एक युवक का शव मिला। बाद में उसकी पहचान न्यू मॉडल टाउन एक्सटैंशन के 30 वर्षीय शुभम के तौर पर हुई। वह नशा करने का आदी था और उसके हाथ पर टीका लगाने के निशान मिले थे।

– 1 सितंबर को एंबुलैंस स्टाफ ने रायपुर रोड रेलवे फाटक से दिल्ली हाइवे के निकट एक अज्ञात युवक का शव लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। मृतक की पहचान गांव मसूदपुर के अशवीर के रूप में हुई। बताया गया है कि उसकी मौत चिट्टे का सेवन करने के कारण हुई।

– 13 अगस्त को आदमपुर क्षेत्र के जवाहर नगर के रहने वाले युवक अजय भारत कॉटन मिल के पास में बेहोशी की हालात में मिला था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। मृतक के भाई सन्नी के अनुसार अजय नशे का आदी थी और उसकी नशे से मौत हो गई।

– सेक्टर 16-17 के रेलवे ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक के साथ में 24 जून को बड़वाली ढाणी के 30 वर्षीय दिनेश कुमार का शव पड़ा मिला। उसकी मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है।

– शहर के कुम्हारान मोहल्ले के सतबीर का शव 23 जून को पुरानी सब्जी मंडी के पास खंडहर दुकान में मिला था। उसके दाएं हाथ में सीरिंज लगी हुई थी। वह सब्जी मंडी में सब्जी का काम करता था। नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हुई थी।

– रायपुर रोड पर रेलवे फाटक के पास 4 जून को राजली गांव के नवीन कुमार का शव पड़ा मिला था। नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हुई थी। शव के पास 2 सीरिंज पड़ी मिली थी।

– पुलिस ने 2 जून को सुबह तोशाम रोड पर आधार अस्पताल के पास से एक कार के अंदर से सैक्टर-15 के सिद्धार्थ का शव कब्जे में लिया था। वह 1 जून की दोपहर को रोहतक जाने की बात कहकर कार में निकला था। अगली सुबह पता चलने पर परिजन आधार अस्पताल के पास पहुंचे थे। सिद्धार्थ की मौत नशे की हालत में कार के शीशे बंद करने के कारण हुई थी। वह पिता का इकलौता बेटा था।

– 27 मई को हांसी शहर में अलग-अलग जगह दो युवकों के शव पड़े मिले। ढाणी राजू रोड पर कब्रिस्तान में करीब 25-26 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। युवक के दाहिने हाथ में एक सीरिंज भी लगी हुई मिली है। मृतक की पहचान गांव रिछपुरा के शुभम के रूप में हुई थी। युवक की हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी मौत नशे की ओवरडोज लेने के कारण हुई है। उधर, अनाज मंडी के पास दुकान के खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिला। मृतक रोहित शहर के गंजा बाग एरिया का रहने वाला था। रोहित की मौत का कारण ज्यादा नशा करना बताया गया थी।

– आदमपुर थाना पुलिस ने 4 मई को सीसवाल गांव के पवन कुमार का शव स्कूल के कमरे से कब्जे में लिया था। वह सैलून संचालक था और नशे की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *