Haryana News
- विधानसभा चुनाव में भव्य के खिलाफ प्रचार करके वोट मांगने का आरोप
- सुरेंद्र सिंह किसी समय भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और नलवा के विधायक रणधीर पनिहार के करीबी थे
- सुरेंद्र का नाम आने पर कुलदीप बिश्नोई के समर्थक भड़के, सोशल मीडिया पर लगातार निशाना साध रहे
हिसार। मार्केट कमेटी चेयरमैन की नियुक्ति के साथ ही हिसार के चेयरमैन सुर्खियों में आ गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भाजपा के खिलाफ व कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगते नजर आ रहे हैं। सरकार ने तीन दिन पूर्व ही सुरेन्द्र सिंह बेदी को हिसार मार्केट कमेटी का चेयरमैन बनाया है, जिस पर सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की आंखे लाल है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह किसी समय भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई और नलवा के विधायक रणधीर पनिहार के करीबी होते थे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बेहद करीबी होने के बावजूद वर्ष 2024 विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह ने आदमपुर में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के खिलाफ प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश के लिए वोटों की अपील की थी। इस चुनाव में भव्य बिश्नोई थोड़े अंतर से हार गए थे। अब मार्केट कमेटी चेयरमैन की सूची में सुरेंद्र का नाम आने पर कुलदीप बिश्नोई के समर्थक भड़के हुए हैं। वे सोशल मीडिया पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल का परिवार आदमपुर से 56 साल बाद चुनाव हारा। हार के अनेक कारण हो सकते हैं लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव में खिलाफत करने वालों को चेयरमैन जैसे पद पर तवज्जो देना बिल्कुल गलत है। कुलदीप बिश्नोई समर्थकों का कहना है कि चेयरमैन बनाए गए सुरेंद्र की छवि ठीक नहीं है। सदलपुर के रहने वाले कुलदीप समर्थक चंद्रमोहन जाजूदा ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में आरोप लगाया कि सुरेंद्र के विरुद्ध हिसार सहित अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करना समाज एवं आम जनता पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता है।
रणधीर पनिहार के करीबी हैं सुरेन्द्र
नवनियुक्त चेयरमैन सुरेंद्र पनिहार गांव के रहने वाले हैं और नलवा से विधायक रणधीर पनिहार के करीबी माने जाते हैं। विधायक पनिहार का कहना है कि सुरेंद्र सिंह का अब हृदय परिवर्तन हो चुका है। वो उनके किसी दिन के शब्द थे, लेकिन राजनीति में कभी भी किसी के विचार बदल सकते हैं।
मैं कुलदीप बिश्नोई का सच्चा सिपाही : सुरेन्द्र
चेयरमैन सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मैं कुलदीप बिश्नोई का सच्चा सिपाही हूं। मैं तीन पीढ़ी से उनके साथ हूं। एक दिन के लिए मैं दूसरी तरफ चला गया था, लेकिन मैं भाजपा के साथ हूं। यहां तक कि मंगाली रैली में सीएम साहब का स्टेज संभाल चुका हूं। उनका कहना है कि कुलदीप बिश्नोई का फोन मेरे पास आ चुका है, उन्होंने आशीर्वाद दिया है।