• Mon. Oct 13th, 2025

Haryana News : साउथ कोरियाई महिला ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, ग्लोबल फोयर मॉल में रेस्तरां चलाती है महिला

Haryana News

  • बिजली-पानी का कनेक्शन काटने व पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
  • महिला का आरोप-कानून के अनुसार रेस्तरां चलाने पर भी बिजली-पानी का कनेक्शन काटा
  • कोरियाई महिला को नोटिस देकर धमकाया जा रहा है
  • मॉल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने इस मामले में जनभिज्ञता जाहिर की

Haryana News : गुरुग्राम। साइबर सिटी गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड स्थित ग्लोबल फोयर मॉल में रेस्तरां चलाने वाली दक्षिण कोरिया की रहने वाली महिला ने गोल्फ कोर्स रोड स्थित ग्लोबल फोयर मॉल के प्रबंधन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला आरोप है कि किराए और रखरखाव राशि का भुगतान समय पर करने के बावजूद उसके रेस्तरां का पानी-बिजली कनेक्शन गैरकानूनी रूप से काट दिया गया। यही नहीं महिला का आरोप है कि 24 घंटे से उसे प्रताड़ित किया। इस बारे में उसने सुशांत लोक थाना को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि मॉल की बिल्डिंग को हुए नुकसान की एवज में मॉल प्रबंधन ने महिला को 9 लाख रुपए का डिमांड नोटिस दिया था। परंतु महिला द्वारा 9 लाख रुपए जमा नहीं करवाए गए थे। मामला सिविल नेचर का होने के बाद भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की एक मीटिंग करवाई गई थी। दोनों पक्षों के बीच अगली मीटिंग सोमवार को होगी। दक्षिण कोरिया निवासी हाई यंग ली के अनुसार भारतीय कानून, लाइसेंस और कर दायित्व का पालन करते हुए ग्लोबल फोयर मॉल में मिसो नाम से रेस्तरां चला रही थी। पिछले तीन साल से उन्हें मॉल प्रबंधन की तरफ से लगातार परेशान किया जा रहा है। रेस्तरां को खाली करने के लिए उसके ऊपर बिजली-पानी कनेक्शन काटकर गैरकानूनी रूप से दबाव बनाया जा रहा है। आरोप लगाया कि इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मॉल प्रबंधन के उत्पीड़न के कारण उसे मानसिक और आर्थिक परेशानी हो रही है।

कोरिया दूतावास ने पुलिस को लिखा पत्र

दक्षिण कोरिया निवासी ह्ययंग ली ने शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर मामले से कोरिया दूतावास को सूचित किया था। शुक्रवार को कोरिया दूतावास से किम हयोन सू ने पुलिस आयुक्त और थाना सुशांत लोक के प्रभारी को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि भारत और कोरिया के बीच आपसी सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों की लंबी परंपरा है। ऐसे में उन्हें विश्वास है कि इस मामले की सर्वोच्च प्राथमिकता से जांच होगी। कोरियाई महिला ने ग्लोबल फोयर मॉल प्रबंधन के खिलाफ उसे किराये के परिसर से जबरन बेदखल करने की कोशिश करने की शिकायत दी है। इसको लेकर गैरकानूनी तरीके से उनके रेस्तरां का बिजली-पानी कनेक्शन काटा है। अवैध रूप से लिफ्ट नुकसान की एवज में साढ़े नौ लाख और सीलिंग नुकसान की एवज में दो लाख के नुकसान की मांग की है। बिजली या पानी के किसी भी लंबित बिल के भुगतान की कोई मांग नहीं है। कोरियाई महिला को नोटिस देकर धमकाया जा रहा है। वहीं मॉल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने इस मामले में जनभिज्ञता जाहिर की। रेस्तरां पर कोई ड्यूज बकाया होगा, जिसके चलते कोई कार्रवाई हुई होगी। इस मामले का पता करने के बाद कोई जवाब देंगे।

पुलिस प्रवक्ता का कहना

मामले में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि कोरियन महिला द्वारा 7 अगस्त को एक शिकायत थाना सुशांत लोक में मॉल प्रबंधन के खिलाफ परेशान करने बारे में दी गई थी। जिसके बाद 8 अगस्त को दोनों पक्षों की थाना में मीटिंग की गई थी । जिसमें सामने आया था कि महिला करीब 14 वर्ष से उपरोक्त मॉल में एक रेस्टोरेंट चलाती है। इस रेस्टोरेंट से निकले पानी के कारण मॉल की बिल्डिंग को हुए नुकसान की एवज में मॉल प्रबंधन ने महिला को 9 लाख रुपए का डिमांड नोटिस दिया था। परंतु महिला द्वारा 9 लाख रुपए जमा नहीं करवाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *