• Fri. May 9th, 2025

Haryana : नायब सरकार के 100 दिन पूरे, सीएम ने गिनाई उपलब्धियां, कई ऐलान किए

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

Haryana

  • पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम में लगेंगे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
  • अंबाला में बनेगी सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट
  •  महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस हब स्थापित होगा
  •  आईएमटी खरखौदा की तरह 10 और मॉर्डन सेंटर बनेंगे
  •  किसी भी संस्था द्वारा समय से भुगतान न करने पर 8 फीसदी ब्याज लिया जाएगा
  •  हिसार और अंबाल एयरपोर्ट के लिए एनओसी मिली, जल्द शुरू होंगे

 

Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर उन्होंने एक बुकलेट काे भी लॉन्च किया। सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने जनसेवा का दायित्व संभालते ही पहले 100 दिनों में तिगुणी गति से कार्य करते हुए 18 संकल्प पूरे कर लिए हैं। 6 संकल्पों पर तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही, 50 अन्य संकल्पों को पूरा करने की प्रशासनिक व वित्तीय अनुमोदन की प्रक्रियाएं भी जारी हैं। सीएम सैनी ने कहा कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट के लिए एनओसी आ गई है, जल्द ही ये शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाएंगे। अंबाला में कपड़ा मार्केट बनेगी। महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस हब स्थापित करेंगे। आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 मॉडर्न सेंटर और बनाएंगे। किसी भी सरकारी संस्था द्वारा समय से भुगतान न करने पर 8% ब्याज देने की नीति लागू करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्होंने किसानों के खाते में 368 करोड़ रुपये भी जारी किए।

आमजन के जीवन को सुगम किया

सीएम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने जनकल्याणकारी नीतियां बनाकर आमजन के जीवन को सुगम बनया है। इनमें पढ़ी लिखी पंचायतों की पहल, ऑनलाइन ट्रांसफर नीति, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ देना, बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन स्वतः सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देना, बीपीएल आय सीमा को बढ़ाकर अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं के तहत कवर करना, आयुष्मान-चिरायु योजना, पीएम स्वामित्व योजना, हर घर नल से जल तथा गांवों को 24 घंटे बिजली प्रदान करने जैसी अभूतपूर्व कार्य किए शामिल हैं।

विकास कार्यों का रोडमैप बताया

सीएम ने विकास कार्यों के रोडमैप को साझा करते हुए कहा कि सरकार आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर प्रदेश में 10 अति आधुनिक औद्योगिक शहर बनाएगी। नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से 25,000 मेगावॉट का उत्पादन करेंगे, जिसका उपयोग हरियाणा और एनसीआर के विभिन्न औद्योगिक केंद्रों को बिजली देने के लिए किया जाएगा। पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम में रासायनिक व औद्योगिक कचरे की समस्या के समाधान के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाएंगे। नारनौल, महेंद्रगढ़ में इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब का निर्माण होगा। अंबाला में एकीकृत कपड़ा पार्क स्थापित करेंगे। उत्पाद से जुड़ी प्रोत्साहन योजना और हरियाणा फार्मास्यूटिकल नीति-2015 के माध्यम से करनाल में फार्मा पार्क की स्थापना में तेजी लाई जाएगी। पीपीपी मोड में महेंद्रगढ़ में डिफेंस और एयरोस्पेस हब स्थापित किया जाएगा। नए उद्योगों के विकास के लिए ई-भूमि द्वारा 10,000 एकड़ का नया लैंड बैंक बनाएंगे।

45 हजार शिकायतों का समाधान

सैनी ने कहा कि 100 दिनों में करीब 45 हजार शिकायतों का समाधान किया गया है। 18 अक्टूबर, 2024 को पहली कलम से किडनी के रोग से पीड़ितों को मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं प्रदान करने की शुरुआत की। पहली मंत्रिमंडल की बैठक में ही सरकार ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण का दो वर्गों में वर्गीकरण कर अब तक वंचित रह गई अनुसूचित जातियों को उनका अधिकार देने का काम किया। 14 नवम्बर, 2024 को सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले विधानसभा सत्र में ही पिछड़ा वर्ग बी को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण का कानून बनवाया। सरपंच पद के लिए 5 प्रतिशत तथा अन्य पदों के लिए उनकी जनसंख्या का 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

https://vartahr.com/haryana-naib-gov…al-announcements/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *