Haryana
- पीएम मोदी ने हरियाणा को दिया पहला विजयी गिफ्ट
- कार्यवाहक सीएम सैनी बाेले, नॉन स्टॉप हरियाणा को और स्पीड मिलेगी
- सीएम ने एक्स पर लिखा, केंद्र ने रुके हुए कामों के लिए पैसा जारी किया
- केंद्र सरकार का धन्यवाद, भाजपा सरकार सभी वादे पूरे करेगी
- धान खरीद को लेकर भी सीएम ने तुरंत भुगतान के दिए निर्देश
- अधिकारियों को मंडियों का दौरा करने के निर्देश
- एचएसएससी की तैयारी, 20000 भर्तियों का परिणाम जल्द जारी होगा
- एक्ससाइज इंस्पेक्टर, पटवारी, जूनियर इंजीनियर व क्लर्कों की भर्ती होगी
Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही गुरुवार को आदर्श आचार संहिता भी हटा दी गई। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा है चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रदेश में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता हट गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी की गई है, जिसकी एक-एक प्रति भारत सरकार के कैबिनेट सचिव राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली, मुख्य सचिव हरियाणा और मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा को आवश्यक सूचनार्थ भेजी गई है। अब प्रदेश में विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे। दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ने भी हरियणा को चुनाव जीत का गिफ्ट देते हुए गुरुवार को प्रदेया के रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए 1947 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को 1947 करोड़ का कर हस्तांतरण किया है हम इसके लिए कृतज्ञ हैं।
जनकल्याणकारी योजनाएं पूरी होंगी
इस राशि से हम हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली परियोजनाओं को और तेजी से पूरा कर सकेंगे। हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास को गति देने में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का सभी हरियाणा के मेरे परिवारजनों की ओर से हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।
धान खरीद को लेकर निर्देश
चुनाव खत्म होते ही प्रदेश की नवनिर्वाचित सारकार अलर्ट मोड में आ गई है। धान खरीद को लेकर सीएम नायब सैनी ने जल्दी खरीद और तुरंत भुगतान करने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव डॉ. टीवीएसएन प्रसाद ने सभी प्रशासनिक सचिवों को राज्य की मंडियों में धान और बाजरा खरीद की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सचिव मंडियों का दौरा करें, ताकि सुचारू खरीद के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जा सकें।
धान के उठान में तेजी लाएं
मुख्य सचिव ने भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मंडियों में खरीद प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। वे गुरुवार को मंडलायुक्तों और उपायुक्तों के साथ खरीफ फसलों की खरीद, पराली जलाने और पटाखों की बिक्री और उपयोग के संबंध में एक वर्चुअल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों से बातचीत करके खरीद प्रक्रिया के बारे में उनकी चिंता का समाधान किया जाए। उपायुक्तों को निर्देश दिए कि मंडियों में पहले से मौजूद धान के उठान में तेजी लाई जाए, क्योंकि आगामी सप्ताह में आवक बढ़ने की उम्मीद है।
20,000 सरकारी भर्तियों का रिजल्ट जल्द
आचार संहिता हटते ही वादे के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) अब 20 हजार सरकारी नौकरियों के रिजल्ट जारी करने वाला है। आयोग एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर पटवारी, जूनियर इंजीनियर, क्लर्क पोस्टों का रिजल्ट किसी भी समय जारी कर सकता है। बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इसी साल एक फरवरी को ग्रुप-सी के 20 हजार पदों की भर्ती पर लगी रोक को हटाया था। हाईकोर्ट में हरियाणा के एडवोकेट जनरल (एजी) ने विश्वास दिलाया था कि याचिकाकर्ताओं के लिए भर्ती के दौरान पद रिक्त रखे जाएंगे। हाईकोर्ट ने एक फरवरी को लगाई गई रोक हटाते हुए विभिन्न पदों के लिए परिणाम जारी करने और भर्ती आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी थी।
https://vartahr.com/haryana-govt-lif…es-rs-1947-crore/