• Tue. Jul 1st, 2025

Haryana : पिता ने 3 बेटियों को जहर देकर खुद भी निगला, चारों की मौत

Haryana

  • मध्यप्रदेश में गया था तोशाम का परिवार
  • यह दर्दनाक घटना मध्यप्रदेश के हटा ब्लॉक के मुहरई गांव में हुई
  • भिवानी का परिवार एमपी में शादी समारोह में आया था

Haryana : तोशाम। मध्यप्रदेश के दमोह में तोशाम क्षेत्र के गांव बिडौला निवासी विनोद (43) ने साले की शादी समारोह के बाद अपनी 3 बेटियों को जहर देकर खुद भी खा लिया। इससे चारों की मौत हो गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि विनोद सुबह बेटियों को बाजार में समोसा खिलाने के लिए लेकर गया था। बाद में सभी तालाब के किनारे तड़पते मिले। ससुराल के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चारों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में विनोद (43), बेटी महक (डेढ़ वर्ष), खुशी(5) और खुशबू (7) शामिल गई। यह दर्दनाक घटना मध्यप्रदेश के हटा ब्लॉक के मुहरई गांव में मंगलवार सुबह हुई। परिवार हरियाणा से यहां शादी समारोह में आया था। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। विनोद करीब 14 दिन पहले साले की शादी में गया था।

पांच मई को थी साले की शादी

5 मई को उसके साले की शादी थी। मृतक की पत्नी तीनों बेटियों के साथ 11 अप्रैल को अपने मायके मुहरई गई थी। मंगलवार 13 मई को विनोद ने 3 बेटियों सहित जीवन लीला समाप्त कर ली। विनोद ड्राइवरी करता था। वह दस भाई-बहनों में सबसे छोटा था। क़रीबन 10 वर्ष पहले उसकी साथी मध्यप्रदेश की जूली के साथ हुई थी। उसके बाद उसने 3 बेटियों को जन्म दिया।

बुधवार को गांव बिडौला में शव पहुचेंगे

गांव बिडौला के ग्रामीण ने बताया कि मौत के बाद मंगलवार को उनको पोस्टमार्टम होगा। बुधवार देर सायं तक उनका शव गांव बिडौला पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद उनका दाह संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि घटना मध्यप्रदेश में घटी है। अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *