Haryana
- -कैथल में 15,300 व्यक्ति परीक्षा में शामिल हुए
- -60 वर्ष से ऊपर की 500 महिलाएं भी शामिल
- -पोते और पोतियों के साथ परीक्षा देने पहुंचे बुजुर्ग
Haryana : कैथल। उल्लास कार्यक्रम के तहत रविवार को कैथल में 15,300 शिक्षार्थियों ने बुनियादी पढ़ने, लिखने और गणित की परीक्षा दी। इस परीक्षा का आयोजन पूरे दिन किया गया। इसमें प्रत्येक शिक्षार्थी को 3 घंटे का समय दिया गया। परीक्षा कुल 150 अंकों की थी, जिसमें पढ़ने, लिखने और गणित के लिए 50-50 अंक निर्धारित किए गए थे। परीक्षा का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य डाइट कैथल के मार्गदर्शन में किया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में उल्लास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी निर्मल सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिन्होंने औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की या किसी कारणवश अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर सके। यह पहल उन्हें बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
बुजुर्गों में दिखा भारी उत्साह
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए बुजुगोर्गों में परीक्षा को लेकर भारी उत्साह देखा गया। इस परीक्षा में 60 साल की आयु से अधिक की करीब 500 महिलाएं भी शामिल हुई। कई बजुर्ग अपने पोते पोतियों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और परीक्षा दी । उन्हाेंने कहा कि परीक्षा पास होते ही अब हमें कोई अंगूठाछाप नहीं कहेगा। उनके लिए यह परीक्षा देना किसी सपने से कम नहीं है।
ऐतिहासिक दिन रहा
जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने बताया कि रविवार का दिन कैथल के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। 15300 शिक्षार्थियों ने शिक्षा की ओर एक नया कदम बढ़ाया। यह परीक्षा न केवल साक्षरता को बढ़ावा देने में सहायक होगी, बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और जागरूकता को भी बढ़ावा देगी।
https://vartahr.com/haryana-elders-g…n-they-will-sign/