• Wed. Jan 21st, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Haryana : आईपीएस अफसरों को दीपावली पर तोहफा

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

Haryana

  • चार बने एडीजीपी और दो को मिला डीजी रैंक
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव रस्तोगी के ऑफिस से आदेश जारी

Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने 1998 बैच आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक से पदोन्नति देकर अतिरिक्त डीजीपी पदोन्नत कर दिया है। एडीजीपी बनाने संबंधी आदेश मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा गृह विभाग अनुराग रस्तोगी के ऑफिस से जारी किए हैं।
इन अधिकारियों में गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के अलावा सौरभ सिंह आईजी सिक्योरिटी सीआईडी जबकिहरियाणा हरदीप सिंह दून आईजी पुलिस लॉ एंड ऑर्डर हरियाणा राजेंद्र सिंह आईजी पुलिस साउथ रेंज रेवाड़ी को प्रमोट किया है।

दो अधिकारियों को डीजी रैंक में प्रमोट किया

हरियाणा होम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी पत्र के अनुसार हरियाणा प्रदेश 1992 बैच के आईपीएस अधिकारियों को डीजी रेंक प्रदान कर दिया गया है। अभी तक ये अतिरिक्त डीजीपी थे। इनमें ओमप्रकाश सिंह अजय सिंघल दोनों को डीजी रैंक में पदोन्नति प्रदान की है ।ओमप्रकाश सिंह एडीजीपी एचएसएनसीबी हरियाणा जबकि अजय सिंघल को रेलवे और कमांडो हेड क्वार्टर पंचकूला में तैनात हैं। दोनों ही अधिकारियों को अब डीजी रैंक प्रदान कर दिया गया है। https://vartahr.com/haryana-diwali-g…-to-ips-officers/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *