Haryana congress :
-सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को किया संबोधित
-भाजपा को काम से वोट नहीं मिले तो सरकार बनाने के लिए चुरा लिया प्रदेश का जनादेश
– भाजपा बताएं यदि पकौड़े तलना रोजगार है तो पकौड़े खरदीने वाला कौन
Haryana congress। हरियाणा कांग्रेस में भूपेंद्र हुड्डा व कुमारी सैजला के बीच चल रही पॉवर की लड़ाई में अब दीपेंद्र हुड्डा का नाम भी शामिल हो गया है। करनाल में सैलजा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह, कुलदीप शर्मा जैसे दिग्गजों को अपने मंच पर बुलाकर भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी। हुड्डा ने रोहतक में उसी भाषा में जवाब देकर सैलजा को आइना दिखा दिया। अब दीपेंद्र हुड्डा ने फरीदाबाद में भाजपा को निशाना बना युवाओं को एकजुट करने की कवायद की तो युवाओं ने दीपेंद्र को प्रदेश का अगला सीएम बताकर कांग्रेस में तीसरा मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस की यह लड़ाई कहां जाकर खत्म होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा, परंतु प्रदेश कांग्रेस की आपसी कलह एक बार फिर उजागर हो गई।
यह बोले दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सूरजकुण्ड रोड़ पर युवा प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया की अगुवाई में युवा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काम पर आधार पर वोट नहीं मिले, बल्कि साम-दाम-दंड-भेद से जनादेश लूटकर प्रदेश में सरकार बनाई है। हरियाणा के नौजवानों से अब देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएं। देश में बीजेपी की गलत नीतियों ने बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है। पढ़ा-लिखा योग्य बेरोजगार युवा अब आंदोलन के रास्ते पर चल पड़ा है। पकौड़े तलने को रोजगार बताने वाली बीजेपी बताए कि सारे बेरोजगार पकौड़े तलेंगे तो खरीदेगा कौन। 2014 में बीजेपी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, 12 साल हो गए इस हिसाब से 24 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। देश में इतने ही घर हैं क्या हर घर में रोजगार आया। युवा अब जुमलेबाजी से तंग आ गए हैं अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाले।
1984 के बाद पहली बार सबसे ज्याद वोट प्रतिशत
सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि भाजपा ने चुनाव और चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करके हरियाणा, महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव और लोकसभा चुनाव जीता है। हरियाणा में पिछले 15 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 2024 में मिला। कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल लोकसभा में 1984 के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मत प्रतिशत अर्जित किया। जनभावना हरियाणा में बदलाव करने की थी, लेकिन भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत करके जनभावना को चुराने का काम किया है। वोट चोरी से बनाई गई बीजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास को ही नहीं प्रदेश की राजनीति को भी पटरी से उतार दिया।
विधायक रघुबीर तेवतिया ने दीपेंद्र के साथ
उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। युवा इस देश के भविष्य है राहुल गांधी देश के युवाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे थे और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है व आने वाले समय में हरियाणा के मुख्यमंत्री होगें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
ये हुए कार्यक्रम में शामिल
प्रदेश कांग्रेस में हुड्डा व सैलजा के बीच चल रही पॉवर की लड़ाई में कांग्रेस युवा नेतृत्व को आगे लाने के संकेतों के बीच फरीदाबाद में आयोजित युवा काग्रेंस के प्रशिक्षण शिविर में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित, विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, विजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, विधायक मंजू चौधरी, विजय प्रताप, पराग शर्मा, रोहित नागर, सुमित गौड़, तरुण तेवतिया, अनिल नेताजी, जगन डागर, वेदपाल दायमा, संजय सोलंकी, फरीदाबाद युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष हरीश तंवर, फरीदाबाद युवा कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष विकास दायमा, रिंकू चंदेला, गुलशन बग्गा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
https://vartahr.com/haryana-congress…challenges-selja/