• Tue. Dec 3rd, 2024

Haryana : किसानों के पैदल मार्च को लेकर सीएम का अफसरों के साथ मंथन

सीएम नायब सिंह सैनी।सीएम नायब सिंह सैनी।

Haryana

  • -हरियाणा में छह दिसंबर को लेकर अलर्ट जारी किया
  • -नायब बोले, किसान पंजाब सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखें

Haryana : चंडीगढ़। शंभू और खनौरी बार्डर पर डटे पंजाब के किसान दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं। किसानों ने ऐलान किया है कि वे 6 दिसंबर को पैदल ही दिल्ली कूच करेंगे और शांतिपूर्वक अपनी मांंगें केंद्र सरकार के सामने रखेंगे। किसानों के पैदल मार्च को देखते हुए हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ मंथन किया और दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही हरियाणा में भी छह दिसंबर को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि हम हरियाणा में किसानों के हितों को लेकर पूरी तरह से सजग हैं, साथ ही सभी फसलों पर एमएसपी दे रहे हैं। किसानों को चाहिए कि पंजाब सरकार से अपनी मांग रखें और वहीं पर बात करें।

इन अफसरों के साथ बैठक

बैठक में मुख्य सचिव विवेक जोशी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर, गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल और अन्य अफसर मौजूद रहे। एक दिन पहले अंबाला में शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के साथ में पुलिस भी बैठक कर चुकी है। बैठक के बाद सीएम दिल्ली रवाना हो गए। जहां वे किसानों के आंदोलन सहित कईं विषयों पर हाईकमान से बात करेंगे।

हम एमएसपी पर फसल खरीद रहे

सीएम ने कहा कि हम एमएसपी पर फसल खरीद रहे हैं। दस सालों से मोदी सरकार ने एमएसपी को बढ़ाया है। सरकार किसानों को खराब फसलों का मुआवजा भी दे रही है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में क्या किया, इस पर चर्चा होनी चाहिए। किसानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खेती में कीटनाशकों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो। मैं सभी संगठनों से अनुरोध करता हूं कि किसानों को इसके बारे में जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है।

https://vartahr.com/haryana-cm-brain…rmers-foot-march/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *