Haryana
- -सीएम सैनी ने करनाल में जेल प्रशिक्षण अकादमी का किया उद्घाटन
- -जेल प्रशिक्षण अकादमी में जल्द ही होगी आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति
- -300 करोड़ की लागत से पंचकूला, दादरी व फतेहाबाद में बनेंगी नई जेलें
Haryana : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को जेल विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य की न्यायिक और सुधारात्मक प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में जेल वार्डरों के करीब 1300 पद जल्द भरे जाएंगे। जेल विभाग में मेडिकल और पैरामेडिकल रिक्तियों के साथ-साथ करनाल में नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी के लिए आवश्यक स्टाफ के पदों को भी जल्द भरा जाएगा। मुख्यमंत्री ने करनाल में जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन करने के बाद ये घोषणाएं कीं।
6.5 एकड़ में फैली है अकादमी
सीएम ने कहा कि 6.5 एकड़ में फैली और 3.29 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अकादमी में ऊर्जा कुशल और तापमान अनुकूल तकनीक का इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि लगभग 300 करोड़ रुपये से पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद में नई जेलों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, करनाल में जिला जेल परिसर में एक गोशाला भी शुरू की जाएगी।
https://vartahr.com/haryana-1300-pos…-soon-in-haryana/