Games
- -अंडर-14 में दमखम दिखाएंगे कई स्कूलों के खिलाड़ी
- -7 दिसंबर तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर, 8 से शुरू होंगे नेशनल स्कूल गेम्स
- -खेलों का समापन 15 दिसंबर को त्यागराज स्टेडियम में होगा
Games : नई दिल्ली। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मस्जिद मोठ, नई दिल्ली में दिल्ली संभाग के संरक्षण में नेशनल स्कूल गेम्स (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) बैडमिंटन अंडर-14 बालक एवं बालिका वर्ग के प्रशिक्षण शिविर व प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में देश भर के चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बैडमिंटन के कौशल में प्रशिक्षित कोच व टीम मैनेजर के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ प्राचार्या ममता सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, यह प्रशिक्षण शिविर हमारे देश के केंद्रीय विद्यालयों के चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बैडमिंटन में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। प्रशिक्षण शिविर का समापन 7 दिसंबर 2024 को होगा। इसके पश्चात नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता का शुभारंभ 8 दिसंबर एवं समापन 15 दिसंबर को त्यागराज स्टेडियम में होगा ।