• Tue. Oct 14th, 2025

Froud : कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, मोहाली से पकड़ा ‘सपनों का सौदागर’ जोड़ा

Froud

  • कनाडा भेजने का सपना दिखाया, 8.57 लाख ठगे, 5 लाख नकद बरामद
  • सक्सेस फ्यूचर वीजा कंसलटेंट के नाम से चल रहे इस फ्रॉड नेटवर्क की असलियत अब सलाखों के पीछे
  • थाना जाखल पुलिस की टीम ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया उनकी पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ जोत, पुत्र सुखदेव सिंह व पिंकी पत्नी जितेंद्र सिंह निवासी फिरोजपुर, पंजाब वर्तमान में मोहाली स्थित सक्सेस फ्यूचर वीजा कंसलटेंट के तौर पर हुई

Froud : फतेहाबाद। साइबर व आर्थिक अपराधों पर कड़ी निगरानी रखते हुए थाना जाखल पुलिस ने वीजा फ्रॉड के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। कनाडा भेजने का सपना दिखाकर युवक से 8.57 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस टीम ने मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार किया है। सक्सेस फ्यूचर वीजा कंसलटेंट के नाम से चल रहे इस फ्रॉड नेटवर्क की असलियत अब सलाखों के पीछे है। थाना जाखल पुलिस की टीम ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ जोत, पुत्र सुखदेव सिंह व पिंकी पत्नी जितेंद्र सिंह निवासी फिरोजपुर, पंजाब वर्तमान में मोहाली स्थित सक्सेस फ्यूचर वीजा कंसलटेंट के तौर पर हुई है।

कनाडा का वर्क वीजा दिलाने का लालच दिया

थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार के अनुसार, शिकायतकर्ता जशनदीप निवासी गांव दिवाना, टोहाना ने बताया कि आरोपी जोड़ा उसे कनाडा का वर्क वीजा दिलाने का लालच देकर उसके पासपोर्ट और मूल दस्तावेज ले गया। फिर झूठे बहानों से 8 लाख 57 हजार की रकम वसूल ली गई। भरोसा दिलाने के लिए फर्जी जॉब लेटर और इल्जामिया लेटर भी दिखाया गया। शक होने पर जब पीडि़त ने पैसे और पासपोर्ट वापस मांगे, तो आरोपी धमकियों पर उतर आए। इस शिकायत पर थाना जाखल में 30 जनवरी को धारा 420, 406, 34 आईपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों से 5 लाख नकद भी बरामद किए हैं। बाकी रकम की जांच व रिकवरी की प्रक्रिया जारी है।

दो दिन के पुलिस रिमांड पर

आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गए है। पुलिस इस फर्जी वीजा रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी गहराई से जांच कर रही है। अन्य संभावित पीडि़तों से संपर्क कर उनकी भी शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। सक्सेस फ्यूचर वीजा कंसलटेट की कार्यप्रणाली भी जांच के दायरे में है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि विदेश जाने का सपना हर किसी का हक है, लेकिन शॉर्टकट नहीं, सही रास्ता अपनाएं। फर्जी एजेंटों से सतर्क रहें। अगर किसी को भी इस तरह की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *