• Mon. Oct 13th, 2025

Fraud : उच्चतर शिक्षा विभाग का निदेशक कहकर कैथल के रबड़ कारोबारी से की चार करोड़ रुपये ठगे, मामला दर्ज

Fraud

  • -आरोपी ने उसे त्रिपुरा में एक सरकारी अधिकारी होने का हवाला दिया
  • -वह उसकी झूठी बातों में आ गया और धोखाधड़ी का ​शिकार हुआ
  • -शिकायत में सेक्टर 19 पार्ट वन निवासी साहिल सचदेवा ने दी जानकार

Fraud : कैथल। शहर के सेक्टर 19 के एक रबड़ कारोबारी से प​श्चिम बंगाल के एक आरोपी ने चार करोड़ रुपये ठगी कर ली। इस मामले में एसपी कार्यालय में ​शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ​शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे त्रिपुरा में एक सरकारी अधिकारी होने का हवाला दिया। इसके बाद वह उसकी झूठी बातों में आ गया और उसकी ओर से व्यापार शुरू करने की बाताें पर विश्वास कर धोखाधड़ी का ​शिकार हुआ। इस मामले में एसपी कार्यालय में दी गई ​शिकायत में सेक्टर 19 पार्ट वन निवासी साहिल सचदेवा ने बताया कि उसकी एक फर्म मैसर्ज साहिल इंप्राइजिज कैथल में स्थित है। जिसका वह सोल प्रोपराइटर है। इसमें वर्ष 2009 से फ काम हो रहा है। इसके अलावा फर्म मैसर्ज रमेश एंड कंपनी कैथल में स्थित है। जिसके प्रोपराइटर उनके पिता रमेश हैं और इसमें नैचुरल रबड़ ट्रेंडिग का काम होता है। साल 2015 में उसने त्रिपुरा के अगरतला में एक फर्म मैसर्ज साहिल इंट्रप्राइजिज खोली। जिसमें अभी भी नैचुरल रबड का काम हो रहा है। सितंबर 2022 में आरोपी उतपल कुमार चौधरी ने उससे मुलाकात की और अपने आप को एक संस्था सीएसएसएस चलताकली स्वामी सेवा संघ का मालिक बताया और अपने आपको एक सरकारी विभाग में व प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ संबंध बताए। उसने रबड़ की ट्रेडिंग व्यापार करने के बारे में बात की। उस पर विश्वास करते हुए व्यापार शुरू किया। इसके बाद आरोपी उतपल कुमार ने बताया कि उसे सरकार में उच्चतर ​शिक्षा विभाग के निदेशक बताया। उसने मिड डे मील के निविदा जारी होने बारे जानकारी की बात कही। इसके बाद कहा कि वह एफसीआई के नंदगढ़, त्रिपुरा स्थित गोदाम में चावल मस्टड व रिफाइंड ऑयल सप्लाई करेगा।

यह निविदा एक करोड की करवाया

आरोपी उतपल ने उच्चतर ​शिक्षा विभाग ने निविदा सूचना के दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजे। यह निविदा एक करोड की करवाया और उच्चतर ​शिक्षा विभाग के निदेशक के हक में बिल जारी करवाए, जिसका हवाला फर्म मैसर्ज साहिल इंट्रा एंड कंपनी कैथल के एकाउंटस में दर्ज है। वह उसकी सारी बातों पर यकीन करता व उसने मुझे विश्वास दिलाया कि यह कार है। इसके बाद आरोपी ने बृज एंड रूप कंपनी इंडिया लिमिटेड एक गवर्नमेंट इट्ररप्राइजिज रजि. स्थित कार्यालय कोलकाता पश्चिम बंगाल की ओर से एक निविदा सूचना के बारे बताया। इसके मुताबिक किसानों के लिए स्मोक हाउस बनाने के लिए बताया। उसे 13 जनवरी 2025 को पुलिस ने गिरफ्तार है, जिसका पता उसे एसटीएफ नोटिस से चला है। आरोपी उत्पल कुमार ने उसके साथ चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इसलिए आरोपियों के ​खिलाफ उचित कार्रवाई करें।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *