Fraud
- -गुरुग्राम में साइबर ठगी, एक माह तक रखा डिजिटल अरेस्ट
- -सेक्टर-47 निवासी रोमा सिंह पूनिया ने दी शिकायत
Fraud : गुरुग्राम। गुरुग्राम में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग अब बुजुर्गों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को साइबर ठगों ने एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उससे करीब 1.42 करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर-47 निवासी रोमा सिंह पूनिया ने बताया कि डीएचएल का कर्मचारी बनकर उसे कॉल किया कि उसका एक पार्सल है। जिसमें ड्रग व पासपोर्ट होने की बात कहकर महिला को डराया और उसे 25 अक्टूबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान कई बार उससे रुपये ऐंठते रहे। महिला ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर करवाया है।