• Thu. Jan 9th, 2025

Fraud : 130 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया

Byadmin

Jan 8, 2025
फर्जी कॉल सेंटरफर्जी कॉल सेंटर

Fraud

  • उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटर
  • निवेशकों से कराया करोड़ों का ट्रांजेक्शन

Fraud : उज्जैन। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुधवार को शहर के चार अलग-अलग इलाकों में चल रहे फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटर पर छापा मारा है। यहां से 130 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। इन पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को ठगने का आरोप है। यहां लोगों के डीमेट अकाउंट खुलवाकर उनमें घाटा दिखाकर उनके रुपए हड़प का काम हो रहा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि इन सेंटर्स पर करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन हुए हैं।

कॉल करके फंसाते थे

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को नई उम्र की लड़कियों और लड़कों की कई लिस्ट मिली है, जिन्हें ये आरोपी कॉल करके फंसाते थे। खासकर इनका टारगेट प्रदेश के बाहर के लोग होते थे। आईटी सेल इस पर काम कर रही है ताकि यह पता चल सके कि अब तक कितने लोगों को इन लोगों ने ठगा है।

https://vartahr.com/fraud-130-young-…en-were-detained/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *