• Wed. Jul 30th, 2025

Firing In Jind : जींद में 50 लाख की फिरौती नहीं दी तो दुकानदार को मारी गोलियां

Firing In Jind

  • बदमाशों ने दुकान से लूटे ढाई लाख, दो की शिनाख्त
  • बाइक व स्कूटी पर सवार होकर आए थे चार बदमाश
  • घायल दुकानदार ने चार के खिलाफ दर्ज करवाया केस

Firing In Jind : जींद। नरवाना पुराना बाजार चौपड़ा पत्ती में बीती रात करियाणा दुकानदार ने 50 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो बदमाशों ने उसे गोलियां मार दी और दुकान से ढाई लाख रुपये लूटकर ले गए। वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल दुकानदार को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने घायल दुकानदार की शिकायत पर चार बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला, लूटपाट करने और शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मॉडल टाउन निवासी सौरभ (34) ने पुराना बाजार चौपड़ा पत्ती में करियाणे की दुकान खोली है। बीती रात वह अपने पड़ोसी के साथ दुकान में बैठा था। उसी दौरान चौपड़ा पत्ती नरवाना निवासी अंकित व लक्ष्य स्कूटी पर सवार होकर असलहा के साथ दुकान पर आए। उसी दौरान दो युवक बाइक के साथ बाहर खड़े रहे। दुकान के अंदर आए दोनों युवकों ने पचास लाख की फिरौती मांगी।

इनकार किया तो फायरिंग

जब दुकानदार सौरभ ने रुपये देने से मना कर दिया तो अंकित ने फायर कर दिया। गोली सौरभ के पेट में जा धंसी। एक युवक ने स्टूल उठा कर उसे मारना शुरू कर दिया। युवक ने उस पर फिर से फायर किया। गोली सौरभ की जांघ में जा लगी। दोनों बदमाशों ने सौरभ से गल्ले की चाबी छीन ली और ढाई लाख रुपये की राशि लूट ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने फिर से पचास लाख की डिमांड को दोहराया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

डीएसपी अमित कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा। घायल दुकानदार सौरभ को पहले नागरिक अस्पताल नरवाना ले जाया गया। जहां से उसे हायर इंस्टीच्यूट रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल ले गए। दुकानदार के साथ हुई वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बदमाश दुकानदार पर गोली दागते, मारपीट करने तथा लूट की वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस कर रही छापेमारी

शहर थाना नरवाना पुलिस ने अंकित, लक्ष्य को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि घायल की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *