• Wed. Dec 18th, 2024

Murder : खाना परोसने में देरी की तो वेटर को गाेली मारी

वेटर को गोली मारने के दोनों आरोपी क्राईम ब्रांच डीएलएफ की गिरफ्त में।वेटर को गोली मारने के दोनों आरोपी क्राईम ब्रांच डीएलएफ की गिरफ्त में।

Murder

  • -फरीदाबाद में शादी समारोह में हत्या से मचा हड़कंप
  • -हत्या के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार किए

Murder : फरीदाबाद। सैनिक कालोनी में एक वेटर ने खाना परोसने में देरी की तो दूल्हे के भाई के दोस्त ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि डबुआ कालोनी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में इमरान खान निवासी बडखल ने एक शिकायत देते हुए बताया कि उसका भतीजा मुबारिक उर्फ बादशाह निवासी आदर्श कालोनी नियर मदीना मस्जिद वेटर का काम करता है। बीती रात मुबारिक उर्फ बादशाह सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 में एक प्रोग्राम में गया था। जहां पर रात करीब 11 बजे खाना परोसने को लेकर कहासुनी होने पर मोहित ने मुबारिक उर्फ बादशाह को गोली मार दी। जिससे मुबारिक की मृत्यु हो गई।

दो आरोपियों को काबू किया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के द्वारा दिए गए तुरंत कार्रवाई के निर्देश के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अप ध शाखा डीएलएफ प्रभारी रमेश के नेतृत्व में टीम ने दो आरोपियों को काबू कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने मात्र 5 घंटे में दो आरोपियों को काबू कर लिया।

दोनों आरोपी बचपन के दोस्त

आरोपियों में नाम मोनू और मोहित है। दोनों आरोपी वर्तमान में सैनिक कॉलोनी में रहते हैं और मूल रूप से गांव नवादा के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी बचपन के दोस्त हैं। दूध की डेरी का काम करते हैं।आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपने दोस्त जय लखानी के यहां शादी समारोह में सैनिक कॉलोनी में आए थे। मृतक मुबारक उर्फ बादशाह के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मोनू के पास पिस्टल थी। जिसको लेकर मोहित ने मुबारक पर गोली चला दी थी। मामले में पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। आरोपियों से वारदात में प्रयोग पिस्टल बरामद की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *