• Sat. Jan 24th, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Electro : रोहतक में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के डॉक्टर्स के सम्मान समारोह में ग्रोवर बोले, इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल की मांगें सीएम के समक्ष रखेंगे

Byadmin

Jul 1, 2025

Electro

  • -वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के अवसर पर ईएचएमसीएचआर ने एमडीयू में कार्यक्रम
  • -उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया
  • -ग्रोवर बोले, डॉक्टर को हमेशा सेवा के रूप में काम करना चाहिए
  • -चिकित्सा वास्तव में मानव सेवा का पेशा, डॉक्टर धरती के भगवान
  • -सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र बोले, हर चिकित्सा पद्धति का लक्ष्य मानव सेवा हो
  • -इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी चिकित्सा पद्धति भी रोगों के इलाज में कारगर साबित हुई
  • -इस पद्धति से जुड़े सभी चिकित्सक सेवा के रूप में काम करें और इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी को आगे बढ़ाएं
  • -ईएचएमसीएचआर के चेयरमैन डॉ. खनगवाल बोले, इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव
  • -प्रदेशभर के सभी डॉक्टर्स और रिसर्च करें और इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी को आगे बढ़ाएं
  • -प्रदेश सरकार से मांग, राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी को मान्यता दी जाए

Electro : रोहतक। वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को राेहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(एमडीयू) में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल (ईएचएमसीएचआर), इटेलिका हर्बल रेमेडीज और ईएचकेडी फार्मा द्वारा डॉक्टर्स सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक के सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र आर्य रहे। कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र यादव और डॉ. राकेश शर्मा भी इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि रहे। सभी ने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के डॉक्टर्स की समाज में योगदान के लिए सराहना की और उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि डॉक्टर को हमेशा सेवा के रूप में काम करना चाहिए। आजकल चिकित्सा के पेशे को धन अर्जित करने का साधन बना दिया है, लेकिन वास्तव में यह मानवता की सेवा का पेशा का है। डॉक्टर को धरती पर भगवान का दर्जा दिया गया है। उसी के अनुरूप डॉक्टर अपने कर्त्वय का निर्वहन करें। ग्रोवर ने कहा कि इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी बेहतरीन चिकित्सा पद्धति है, जिसकी दवाओं का शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है। ग्रोवर ने आश्वासन दिया कि इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी मेडिकल काउंसिल की जितनी भी मागें हैं उन सभी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने रखा जाएगा और हरियाणा में इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी को मान्यता दिलाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर ग्रोवर ने इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी डॉक्टर्स को सम्मानित किया और सभी का आभार जताया।

चिकित्सा की सभी पद्धति मानव सेवा के लिए हों : सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र

कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ठ अतिथि रोहतक के सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने कहा कि चिकित्सा किसी भी पद्धति से हो, उसका मुख्य उद्देश्य मानव सेवा और रोग को ठीक करना होता है। इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी चिकित्सा पद्धति भी रोगों के इलाज में कारगर साबित हुई है। इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी मेडिकल काउंसिल ने डॉक्टर्स डे पर जो कार्यक्रम किया है, वह बधाई के योग्य है। इस पद्धति से जुड़े सभी चिकित्सक सेवा के रूप में काम करें और इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी को आगे बढ़ाएं। डॉ. रमेश चंद्र ने कहा कि जैसे हमें बताया गया कि इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी कैंसर, शुगर, गैंग्रीन जैसे रोगों में भी कारगर साबित हो रही है। ऐसी पद्धति से कम खर्च में इलाज किया जा सकता है जो आज के समय में मानव सेवा के लिए बहुत जरूरी है। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने भी इस मौके पर इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया।

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज : डॉ. विनोद खनगवाल

ईएचएमसीएचआर के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव है। अत: हमारी सरकार से मांग है कि हरियाणा में भी राजस्थान की तर्ज पर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को मान्यता दी जाए। इससे इलेक्ट्रोहॉम्योपैथी के डॉक्टर्स भी प्रदेश में बिना किसी भय के आमजन की सेवा कर सकेंगे। कार्यक्रम का आयोजन एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट,(आईएचटीएम) के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल, इटेलिका हर्बल रेमेडीज और ईएचकेडी फार्मा के सभी सदस्यों और प्रदेशभर के इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के डॉक्टर्स ने भाग लिया। इस माैके पर प्रदेश भर से आए इलेक्ट्रो हाेम्योपैथी के डॉक्टर, एएएमसी की रजिस्ट्रार डॉक्टर शिवानी, ईएचएमसीएचआर के सेक्रेटरी डॉ. संदीप सैनी, स्टेट मीडिया काॅर्डिनेटर डॉ. वीके कौशिक, रोहतक के सेक्रेटरी डॉ. मनोज कुमार, डॉ. जीएस चौहान अंबाला, डॉ. संजय डागर सोनीपत, डॉ. रमेश झज्जर, डॉ. वंदना गुरुग्राम, डॉ. मीना राेहतक, डाॅ. सुभाष, डॉ. रविंदर पलवल, डॉ. मनोज मंडल कैथल, डॉ. वीरेंद्र राणा अंबाला, डॉ. सोहन लाल अंबाला, डॉ. पवन जांगरा, जिला अध्यक्ष भिवानी, डॉ. रवि टाक सेक्रेटरी भिवानी उपस्थित रहे।

https://vartahr.com/electro-grover-s…ng-before-the-cm/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *