• Wed. Jan 21st, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

ED Raids : सोनीपत : कुटुंभ केयर कंपनी के मालिक नीरज पर ईडी के छापे

अनिल विहार में नीरज शर्मा का मकान।अनिल विहार में नीरज शर्मा का मकान।

ED Raids

  • -अनिल विहार में कार्रवाई, बढ़मलिक में है कार्यालय
  • – माइनिंग कारोबार से जुड़े हुए हैं नीरज शर्मा
  • -पंजाब, यमुनानगर समेत कई जगहों पर उनके माइनिंग कारोबार में हिस्सेदारी

ED Raids : सोनीपत। अनिल विहार में शनिवार को ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची। टीम ने यहां कुटुंभ केयर इंटरप्राइजेज कंपनी के मालिक नीरज शर्मा के घर पर छापेमारीकी। पंजाब और चंडीगढ़ नंबर की दो गाड़ियों में ईडी के अधिकारी आए थे। अधिकारी दिनभर दस्तावेजों को खंगालते रहे। नीरज शर्मा का कार्यालय बढ़मलिक गांव में भी है। वह औरंगाबाद (ब्राह्मणवास) के रहने वाले हैं और गांव के सरपंच भी रह चुके हैं। वर्तमान में अनिल विहार में रहते हैं। वे माइनिंग कारोबार से जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि पंजाब, यमुनानगर समेत कई जगहों पर उनके माइनिंग संबंधित कारोबार में हिस्सेदारी है।

सरपंच रहे तब गबन का केस दर्ज हुआ

नीरज के बारे में बताया जा रहा है कि वे 15-20 साल शहर में आ गए थे। गांव के सरपंच के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गबन का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन उन्हें मामले में सबूत न मिलने के कारण कोर्ट से बरी कर दिया गया था। नीरज की बढ़ मलिक में दवाइयों की फैक्ट्री भी है, जहां एक अन्य मामले में देहरादून पुलिस ने हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नकली दवाइयां बनाने का भंडाफोड़ किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *