• Thu. Feb 6th, 2025

E-Bus : प्रदेश के 10 जिलों को कल से चलेंगी ई-बसें, हाईटैक सिस्टम से लैश, चार सीसीटीवी लगे

सड़क पर उतरने के लिए तैयार इलेक्ट्रिक बस।सड़क पर उतरने के लिए तैयार इलेक्ट्रिक बस।

E-Bus

  • प्रदेश सरकार करेगी 500 इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी
  • परिवहन मंत्री अनिल विज गणतंत्र दिवस पर दिखाएंगे हरी झंडी
  • पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद, हिसार और गुरुग्राम में चलेंगी

E-Bus : अंबाला। प्रदेश के 10 जिलों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने जा रही है। प्रत्येक जिले में पहले चरण में 5-5 बसें मिलेंगी। हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज रविवार को अंबाला में इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 10 जिलों को 50-50 नई ई-बसें देने की तैयारी है। इसके लिए 500 बसें खरीदी जाएंगी। इन बसों में हाईटेक सिस्टम लगे हुए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर बस में आगे-पीछे 4 सीसीटीवी कैमरे और इन बिल्ट ट्रैकिंग सिस्टम भी लगा हुआ है। विज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर हरियाणा में स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाएगा।

प्रदूषण रहित व वातानुकूलित होंगी

पूर्व के लोकल रूटों पर ही नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण रहित व वातानुकूलित होंगी। इलेक्ट्रिक बसें प्रारंभ होने से लोगों को सुविधाजनक व सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।

इस योजना के तहत ली गई

विज ने बताया कि जीरो एमिशन सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के उद्देश्य से राज्य परिवहन हरियाणा ने भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना 2020 (एनईएमएमपी) के अंतर्गत राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन (एनएमईएम) को प्राप्त करने के लिए हरियाणा राज्य में संचालन के लिए पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का निर्णय लिया है।

इन जिलों में चलेंगी

परिवहन मंत्री ने बताया कि सरकार ने 10 नगर निगमों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) और फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड ( एफएमडीए ) के लिए 50-50 ई-बसें खरीदने का निर्णय लिया, इस प्रकार कुल 500 बसें ली जाएंगी।

राज्य की एक अनूठी परियोजना

इलेक्ट्रिक बसों की मरम्मत और रखरखाव के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, अन्य उपकरण, संयंत्र, स्पेयर व सर्विस किट भी होगी। बसों का संचालित होना राज्य सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह पूरे देश में किसी भी राज्य की एक अनूठी परियोजना है। सिटी बस सेवा से न केवल इन शहरों के नागरिक लाभान्वित होंगे बल्कि इलेक्ट्रिक बसें होने के कारण शून्य प्रदूषण और शून्य ध्वनि प्रदूषण होगा। सभी शहरों में अलग सिटी बस सेवा डिपो का निर्माण किया जा रहा है।

बसों में 45 सीटें

सरकार द्वारा 375 बसों का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है। इन बसों में सवारियों के लिए 45 सीटें होने के साथ-साथ 18 सवारियां खड़ी भी हो सकेंगी। इन बसों में सवारियों की जानकारी के लिए स्टॉप इत्यादि हेतु डिस्प्ले बोर्ड, 4 सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, घोषणा स्पीकर, इन बिल्ट ट्रैकिंग सिस्टम की सुविधा भी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *