E-BUS
- किसी की बैटरी डाउन तो कोई बस अभी पहुंच भी नहीं पाई हिसार
- विभाग में कार्यरत विभिन्न यूनियनों ने भी इन बसों का विरोध जताया
- कई शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी हैं
E-BUS : हिसार। शहरवासियों को गणतंत्र दिवस से मिलने वाली सिटी बस सेवा शुरू होने से पहले ही रेंगने लगी है। कारण है कि कभी किसी बस में तकनीकी खामी आ जाती है तो कभी कोई कागजी कार्रवाई अधूरी रह जाती है। विभाग में कार्यरत विभिन्न यूनियनों ने भी इन बसों का विरोध जता डाला है वहीं बसों को कामयाब करने की राह में काफी रोड़े दिखाई दे रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराने आ रहे मंत्री गौरव गौतम उस दिन ये बसें जनता को समर्पित करने वाले हैं।
राज्य सरकार की योजना के अनुसार कई शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी है। इन डिपुओं में हिसार के अलावा रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत व अंबाला शामिल है। शुक्रवार दोपहर बाद तक डिपो में चार इलैक्ट्रिक बसें खड़ी थी।
एक बस का हुआ ट्रायल
शुक्रवार को चार में से एक सिटी बस का ट्रायल हुआ। यह ट्रायल दोपहर बाद चार बजे से 4.35 बजे तक हिसार-मुकलान रूट पर हुआ जो सफल रहा। ट्रायल के दौरान विभागीय अधिकारी व कंपनी के कर्मचारी साथ रहे।
तीन बसों का ट्रायल आज संभव
हालांकि शुक्रवार को सभी चारों बसों का ट्रायल होना था लेकिन तीन बसों की बैटरी डाउन दिखाई दी। चार्जिंग करने पर भी वे केवल 30 या 35 प्रतिशत चार्ज दिखा रही थी, जिस पर इनका ट्रायल शनिवार तक टाल दिया गया।
चार्जिंग के समय उड़ा फ्यूज
बसों की चार्जिंग के समय रोडवेज डिपो में चार्जिंग प्वाइंट से फ्यूज उड़ गया। इसके बाद रोडवेज अधिकारियों ने बिजली कर्मचारियों को सूचना दी। बिजली कर्मचारियों ने आकर फ्यूज लगाया, तब बसों को चार्जिंग पर लगाया गया।
पांचवी बस पहुंचने का इंतजार
हालांकि दिल्ली से पांच बसें हिसार के लिए चली, गुरुवार को तीन बसें हिसार पहुंची और जबकि एक बस बैटरी डाउन होने के कारण एक बस हांसी में अटक गई। शुक्रवार को हिसार डिपो में इन इलैक्ट्रिक बसों की संख्या चार हो गई जबकि इंतजार पांच का था। शाम तक पांचवी बस भी नहीं पहुंच पाई।
पांचों बसों का हुआ पंजीकरण
हालांकि हिसार डिपो में चार बसे पहुंची है लेकिन पंजीकरण पांच बसों का हो चुका है। ऐसे में पांचवी बस पहुंचनी तो अवश्य है। इसके बाद पांचों बसें जिले में विभाग द्वारा निर्धारित किए गए दो रूटों पर चलेगी।
https://vartahr.com/e-bus-city-bus-s…ry-of-three-down/