• Sun. Aug 3rd, 2025

Dog Best Friends :  सबसे वफादार हाेता है कुत्ता, मनुष्य का दिमाग पढ़ने में सक्षम, परेशानी में भी नहीं छोड़ते साथ

Dog Best Friends

  • -कुत्ता एक शानदार साथी, सिर को झुका कर देते हैं सांत्वना
  • -आप तनाव में होते हैं तो वे दबे पांव आपके समीप आ जाते हैं
  • – आप कुत्ते को देखकर खुश होते हैं तो इससे मस्तिष्क में प्रेम करने वाले हार्मोन अर्थात ऑक्सीटोसिन का स्राव होता है

Dog Best Friends : । कुत्ता इंसान का सबसे वफादार साथी होता है। यह बात कई अध्ययनों में साबित हो चुकी है। कुत्ता परेशानी में भी आपका साथ नहीं छोड़ता और वह हर तरह यानी परेशानियों और खुशी के समय आपका दिमाग पढ़ने की भी क्षमता रखता है। इसलिए कुत्ते को एक शानदार साथी माना जाता है। आपने गौर किया होगा कि जब आप रो रहे होते हैं तो वे अपने सिर को थोड़ा झुकाकर सांत्वना दे रहे होते हैं। जब तनाव में होते हैं तो वे दबे पांव आपके पास आ जाते हैं और जब आप बहुत परेशानी में होते हैं तो वे आपका कभी साथ नहीं छोड़ते। मनुष्य और कुत्ते के हजारों वर्षों के साथ का यह नतीजा है कि वे हमारी आवाज, चेहरे के भावों, यहां तक हमारे मस्तिष्क की रासायनिक गतिविधियों के साथ सामंजस्य कायम कर लेते हैं। जब आपके कुत्ते के साथ आपकी आंख मिलती है तो उसे यह भांपने में चंद सेकेंड भी नहीं लगते है कि आपके भीतर कौन सी भावनाएं उत्पन्न हो रही हैं।

ऑक्सीटोसिन का स्राव होता है

यदि आप अपने कुत्ते को देखकर खुश होते हैं तो इस खुशी के कारण भी आपके मस्तिष्क में प्रेम करने वाले हार्मोन अर्थात ऑक्सीटोसिन का स्राव होने लगता है। इस असाधारण मनोवैज्ञानिक बुद्धिमत्ता का आगाज मस्तिष्क से ही होता है। कुत्ते के दिमाग में चंद ऐसे क्षेत्र होते हैं जो मानव की तरह आवाजों को लेकर संवेदनशील होते हैं। ब्रेन इमेजिंग के आधार पर किए गए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि मुंह से निकलने वाली ध्वनियों के कारण कुत्तों के कनपटी के समीप वृक्क के बाहरी भाग (जिसे आम भाषा में छोटा दिमाग कहते हैं) ध्वनियों का संश्लेषण क्षेत्र होता है। रोचक बात है कि कुत्ते किसी भी ध्वनि पर ही प्रतिक्रिया नहीं करते वे भावनात्मक रूप से प्रेरित ध्वनियों को लेकर भी संवेदनशील होते हैं, जैसे हंसी, रोना, क्रोध की भावनाओं से जुड़ी आवाजें।

चेहरा पढ़ने में भी माहिर

इन ध्वनियों से कुत्तों के ऑडिटरी र्कार्टेक्स (आवाज संबंधी वृक्क का बाहरी भाग) तथा प्रमस्तिष्क खंड सक्रिय हो जाता है। दिमाग का यह भाग भावनाओं का संश्लेषण करता है। कुत्ते लोगों का चेहरा पढ़ने में भी माहिर होते हैं। जब कुत्तों को मानव के चेहरों की तस्वीर दिखायी गयी तो उनकी मस्तिष्क गतिविधियां बढ़ी हुई पाई गईं। एक अध्ययन में पाया गया कि परिचित मनुष्य के चेहरे को देखकर कुत्ते के खुशी एवं भावनात्मक प्रक्रियाओं को पैदा करने वाले मस्तिष्क के हिस्से सक्रिय हो गए। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि आपके कुत्ते का दिमाग आपकी भावनाओं और अभिव्यक्तियों को शब्दों में नहीं भावनाओं के आधार पर संश्लेषित करता है।

2019 के एक अध्ययन में दावा

वर्ष 2019 के एक अध्ययन में पाया गया कि बेहद तनाव के क्षणों में एक कुत्ते और मनुष्य की जोड़ी में दिल की धडकन का पैटर्न एक समान पाया गया। अर्थात दोनों की दिल की धड़कनें मानों परस्पर आईना बन गयी हों। इस भावनात्मक संसर्ग को समझने के लिए जटिल तर्कों की आवश्यकता नहीं है। यह आपसी जुड़ाव के कारण होने वाली स्वत: सहानुभूति है। आपका कुत्ता जब सहानुभूति की स्थिति में धीरे धीरे रोता या उबासी लेता है तो यह आपके जुड़ाव और भावनात्मक तारतम्यता के कारण होता है।

मित्रता की नस्ल

कुत्ते मनुष्य की भावनाओं से इतने आश्चर्यजनक ढंग से कैसे तारतम्य बैठा लेते हैं? इसका उत्तर हमारे साथ उनकी विकास यात्रा में जुड़ा है। कुत्तों में भी वही मस्तिष्क होता है जो उनके पूर्वज जगली भेड़ियों में होता है। कुत्तों को पालतू बनाने की प्रक्रिया में उनके मस्तिष्क में इस तरह के बदलाव आये जिससे उनकी सामाजिक एवं भावनात्मक बुद्धिमत्ता में इजाफा हो गया। इसके संकेत एक रूसी भेड़िये को पालतू बनाने के उदाहरण से मिले। भेड़िये को जब पालतू बनाने का प्रयास किया गया तो उसके मस्तिष्क के भावनात्मक एवं संबंध बनाने वाले क्षेत्रों में गतिविधियां को संचालित करने वाले ग्रे मैटर में वृद्धि होने लगी। इन नतीजों से उस अवधारणा को गंभीर चुनौती मिली कि पालतू बनाने से पशुओं की बुद्धिमत्ता कम हो जाती है। इसके विपरीत पशुओं को मित्रतापूर्ण एवं सामाजिक माहौल में पालने से उसके मस्तिष्क में गतिविधियां बढ़ती है और वह गहरे संबंध बनाने लगता है। ®कुत्ते मनुष्य के साथ हजारों वर्ष से साथी के रूप में रह रहे हैं जिससे उनके मस्तिष्क में मानवीय संकेतों को समझने की सामर्थ्य बहुत बढ़ गयी है। आपके कुत्ते का मस्तिष्क हो सकता है कि भेड़िये की तरह हो पर उसके भीतर प्रेम और मानव को समझने की सामर्थ्य बहुत बढ़ चुकी है।

https://vartahr.com/dog-best-friends…-even-in-trouble/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *