Demand
- -पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया तब हो पाया अंतिम संस्कार
- -छोटे बेटे दामोदर घोष ने पिता की बीमारी के वक्त देखभाल की
- -बड़ा बेटा किशन शराब के नशे में था और पिता के शव के दो टुकड़े करने की मांग कर डाली
Demand : टीकमगढ़। जतारा थाना अंतर्गत ग्राम टाल लिधौरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां पिता की मौत के बाद दो बेटों में पिता का अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद हो गया। बड़े बेटे ने मांग रखते हुए मृत पिता की लाश के दो टुकड़े करके उसका बंटबारा करने की मांग रख दी। जिसको सुनकर मौके पर मौजूद परिजन व रिश्तेदार अचंभित हो गए। तब जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने दोनों पक्षों को समझाया गया। इस दौरान लगभग 5 घंटे तक पिता की लाश घर के बाहर रखी रही। छोटे बेटे द्वारा दोपहर के वक्त पिता का अंतिम संस्कार किया जा सका। दांगी ने बताया कि ग्राम पंचायत ताल लिधौरा में 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष का रविवार को निधन हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि छोटे बेटे दामोदर घोष ने पिता की बीमारी के वक्त देखभाल की थी। बड़ा बेटा किशन शराब के नशे में था। नशे में किशन ने पिता के शव के दो टुकड़े करने की मांग कर डाली।
https://vartahr.com/demand-what-kind…-into-two-pieces/