• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Delhi News : अब स्कूलों में बैग बिना दस दिन पढ़ाई की तैयारी

Delhi NewsDelhi News : स्कूल में बच्चे।

Delhi News

  • शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ पर आदेश
  • कक्षा 6 से 8 तक सीाी छात्रों पर लागू होंगे नियम

 

Delhi News
Delhi News : स्कूल में बच्चे बिना बैग के पहुंचे।

Delhi News : नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) की चौथी वर्षगांठ के मौके पर राजधानी में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में स्कूलों में बैग के बिना दस दिन पढ़ाई को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इनका उद्देश्य स्कूलों में अध्ययन को एक मजेदार, तनाव मुक्त अनुभव में तब्दील करना है।

एनसीईआरटी ने तैयार किए नियम
इन दिशानिर्देशों को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने तैयार किया है। इनकी सिफारिश एनईपी में की गई थी। नीति में कहा गया था कि कक्षा 6-8 के सभी छात्र 10 दिवसीय बस्ती रहित अवधि में भाग लें। बस्ता रहित दिवस को सालभर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें कला, प्रश्नोत्तरी, खेल और कौशल आधारित शिक्षा जैसी गतिविधियां मुख्य रूप से शामिल रहेंगी। छात्रों को कक्षा के बाहर की गतिविधियों से समय-समय पर अवगत कराया जाएगा।

Delhi News
Delhi News

शिक्षा में परिवर्तनकारी बदलाव : प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनईपी की चार साल की यात्रा देश की शिक्षा प्रणाली में परिवर्तनकारी बदलाव ला रही है। जिससे छात्रों की नई पीढ़ी का पोषण हो सके। यह सीखने के परिदृश्य को बदलने, देश के जनसांख्यिकीय लाभांश का उपयोग करने, आबादी को सशक्त बनाने और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने का प्रतीक है।

इनका शुभारंभ
-राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ी हुए कई अन्य कदमों का भी शुभारंभ किया गया।
-विभिन्न भारतीय भाषाओं को सीखने की सुविधा के लिए समर्पित टीवी चैनल, एक तमिल चैनल, करियर मार्गदर्शन दिशानिर्देश और राष्ट्रीय मार्गदर्शन मिशन और एनपीएसटी लॉन्च।
-छात्रों और शिक्षकों के बीच भारतीय ज्ञान प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार पुस्तकों और व्याख्यान नोट्स का भी अनावरण किया गया।

https://vartahr.com/delhi-news-2/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *